Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    VIDEO: 80 KM प्रति घंटा की रफ्तार से चल रही थी हवा, टर्बुलेंस में फंसी रायपुर-दिल्ली इंडिगो फ्लाइट और फिर...

    Updated: Mon, 02 Jun 2025 04:30 AM (IST)

    दिल्ली-एनसीआर में रविवार को धूल भरी आंधी और बारिश के कारण मौसम बदल गया। रायपुर से दिल्ली जा रही इंडिगो की उड़ान 6ई 6313 धूल भरी आंधी के कारण टर्बुलेंस का शिकार हो गई जिससे विमान को उतरने में परेशानी हुई। विमान को हवा में चक्कर लगाने के बाद सुरक्षित रूप से दिल्ली हवाई अड्डे पर उतारा गया।

    Hero Image
    टर्बुलेंस में फंसी रायपुर-दिल्ली इंडिगो फ्लाइट। (फाइल फोटो)

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दिल्ली एनसीआर में रविवार शाम को अचानक मौसम ने करवट ली। धूल भरी आंधी के साथ हुई बारिश ने सड़क से लेकर विमान यात्रा तक को प्रभावित किया। इस बीच रायपुर से दिल्ली जा रहे इंडिगो के एक विमान में टर्बुलेंस देखने को मिला।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    खराब मौसम के कारण यह विमान लैंड नहीं कर सका। भारी टर्बुलेंस के कारण इस विमान से यात्रा कर रहे यात्री सहम उठे। बाद में इस विमान को लैंडिंग की अनुमति नहीं मिली और विमान को हवा में चक्कर लगाने को कहा गया, बाद में इस विमान की लैंडिंग हो सकी।

    वीडियो आया सामने

    इस विमान ने लैंडिंग से पहले हवा में कुछ देर चक्कर लगाए। बाद में अनुकूल स्थिति को देखते हुए इस विमान की लैंडिंग कराई गई। विमान के भीतर यात्रा कर रहे यात्रियों ने वीडियो साझा किया है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे विमान टर्बुलेंस का शिकार हुआ है।

    समाचार एजेंसी एएनआई से मिली जानकारी के अनुसार, रायपुर से दिल्ली आने वाली उड़ान संख्या 6ई 6313 कुछ देर हवा में चक्कर लगाने के बाद सुरक्षित रूप से दिल्ली हवाई अड्डे पर उतर गई, जिसने तस्वीरें भी साझा कीं।

    तेज हवा के कारण समय पर नहीं हुई लैंडिंग

    जब विमान की लैंडिंग दिल्ली के अंतरराष्ट्रीय इंदिरा गांधी हवाई अड्डे पर नहीं हो पाई तो पायलट ने बताया कि हवा की गति 80 किलोमीटर प्रति घंटे तक पहुंच गई है और उसने हवाई अड्डे की ओर जाने वाली उड़ान रोक दी है, तथा मौसम ठीक होने तक ऊंचाई पर उड़ान भरने की कोशिश जारी रखी है।

    दिल्ली में अचानक बदला मौसम

    बता दें कि राजधानी दिल्ली के साथ आसपास के क्षेत्रों में अचानक मौसम का मिजाज बदला। रविवार शाम को धूल भरी आंधी चली और फिर बारिश हुई। तेज बारिश और हवा के कारण तापमान में काफी कमी देखने को मिली। मौसम विभाग का कहना है कि आने वाले कुछ दिनों तक मौसम ऐसा ही बना रहेगा। (एएनआई इनपुट के साथ)