Move to Jagran APP

कोरोना मरीजों को आपात स्थितियों में दिया जा सकेगा इटोलिजुमाब इंजेक्शन, DCGI ने दी इजाजत

डीसीजीआइ ने कोरोना संक्रमितों के लिए मध्यम से गंभीर सांस की तकलीफों में प्रतिबंधित आपात इस्‍तेमाल (restricted emergency use) के लिए इटोलिजुमाब इंजेक्शन की अनुमति दी है।

By Krishna Bihari SinghEdited By: Published: Sat, 11 Jul 2020 06:04 AM (IST)Updated: Sat, 11 Jul 2020 06:04 AM (IST)
कोरोना मरीजों को आपात स्थितियों में दिया जा सकेगा इटोलिजुमाब इंजेक्शन, DCGI ने दी इजाजत
कोरोना मरीजों को आपात स्थितियों में दिया जा सकेगा इटोलिजुमाब इंजेक्शन, DCGI ने दी इजाजत

नई दिल्‍ली, पीटीआइ/एएनआइ। कोरोना संक्रमण को ठीक करने के लिए अभी तक कोई स्पेसिफिक दवा या वैक्सीन नहीं बन पाई है। ऐसे में जिन संभावित दवाओं से राहत की उम्‍मीद जग रही है दुनियाभर में डॉक्टर उन्हीं से कोरोना मरीजों का इलाज कर रहे हैं। भारत में भी कोरोना मरीजों के लिए तमाम दवाएं आजमाई जा रही हैं। इसी कड़ी में ड्रग रेगुलेटर (Drug Controller General of India यानी DCGI) ने कोरोना संक्रमितों की मध्यम से गंभीर सांस की तकलीफों में प्रतिबंधित आपात इस्‍तेमाल (restricted emergency use) के लिए इटोलिजुमाब इंजेक्शन (Itolizumab injection) की अनुमति दी है।

prime article banner

बता दें कि इटोलिजुमाब इंजेक्शन त्वचा रोग सोरायसिस के इलाज में काम आने वाली दवा है। इस दवा को बेंगलुरू स्थित दवा कंपनी बायोकॉन (pharma company Biocon Ltd) बनाती है। डीसीजीआइ के डॉ. वीजी सोमानी ने शुक्रवार को इटोलिजुमाब इंजेक्शन के आपात इस्‍तेमाल को हरी झंडी दे दी। एक अधिकारी ने समाचार एजेंसी पीटीआइ को बताया कि भारत में कोरोना मरीजों पर हुए क्लिनिकल परीक्षणों के बाद इसके प्रतिबंधित आपातकालीन इस्‍तेमाल को मंजूरी दी गई। इसे साइटोकाइन रिलीज सिंड्रोम के उपचार में एम्स के पल्मोनोलॉजिस्ट, फार्माकोलॉजिस्ट और दवा विशेषज्ञों की समिति ने संतोषजनक पाया था। इस दवा के इस्‍तेमाल से पहले रोगी द्वारा निर्धारित सहमति प्रपत्र भरवाना होता है।

उल्‍लेखनीय है कि हाल ही में दवा नियामक ड्रग्स कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया (Drug Controller General of India, DCGI) ने भारत में हल्के से मध्यम कोविड-19 रोगियों के इलाज के लिए फेविपिरविर के इस्तेमाल को मंजूरी दी थी। बीते दिनों केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (Union Health ministry) ने संक्रमित मरीजों के इलाज में एंटी वायरल दवाओं के इस्‍तेमाल को लेकर नया चिकित्सकीय प्रोटाकॉल जारी किया था। इसमें मंत्रालय ने मॉडरेट मामलों एंटी वायरल दवा रेमडेसिविर (Remdesivir) का इस्‍तेमाल की इजाजत दी थी जबकि संक्रमण के शुरूआती स्टेज में मरीजों को हाईड्रोक्सी क्लोरोक्वीन देने का सुझाव दिया था।  


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.