Move to Jagran APP

देश में 1.37 करोड़ से ज्‍यादा दी गई कोविड वैक्‍सीन की खुराक, कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए उठाए गए ये सख्‍त कदम

देश में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों ने एकबार फिर चिंता बढ़ा दी है। बीते 24 घंटे में कोरोना के 16577 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमण के मामले बढ़कर 11063491 हो गए। हालांकि इनमें से 10750680 लोग संक्रमण मुक्त भी हुए हैं।

By Krishna Bihari SinghEdited By: Published: Fri, 26 Feb 2021 07:31 PM (IST)Updated: Sat, 27 Feb 2021 01:13 AM (IST)
देश में 1.37 करोड़ से ज्‍यादा दी गई कोविड वैक्‍सीन की खुराक, कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए उठाए गए ये सख्‍त कदम
अब तक कुल 1.37 करोड़ से अधिक कोविड वैक्‍सीन की डोज लाभार्थियों को दी जा चुकी है।

नई दिल्ली, एजेंसियां। देश में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों ने एकबार फिर चिंता बढ़ा दी है। बीते 24 घंटे में कोरोना के 16,577 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमण के मामले बढ़कर 1,10,63,491 हो गए। हालांकि इनमें से 1,07,50,680 लोग संक्रमण मुक्त भी हुए हैं। केंद्रीय स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय के मुताबिक बीते 24 घंटे में 120 और लोगों की संक्रमण से मौत हो गई जिससे मरने वालों की संख्या बढ़कर 1,56,825 हो गई है। वहीं टीकाकरण अभियान भी जारी है और अब तक कुल 1.37 करोड़ से अधिक कोविड वैक्‍सीन की डोज लाभार्थियों को दी जा चुकी है।

loksabha election banner

1.37 करोड़ से अधिक लोगों का टीकाकरण

वहीं देश में अब तक कुल 1,37,56,940 कोविड वैक्सीन की डोज दी जा चुकी है। स्वास्थ्यकर्मियों को अब तक 88,41,132 डोज दी गई है। जिसमें 66,37,049 स्वास्थ्यकर्मियों को पहली डोज लगाई है। 22,04,083 स्वास्थ्यकर्मियों को दूसरी डोज दी गई है। केंद्रीय स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय के मुताबिक अब तक 49,15,808 फ्रंटलाइन वर्कर्स को वैक्सीन की डोज दी गई है।

62.9 फीसद स्‍वास्‍थ्‍य कर्मियों को दी गई दूसरी खुराक 

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने शुक्रवार को बताया कि शुक्रवार शाम छह बजे तक की रिपोर्ट के अनुसार अब तक 2,89,320 सत्रों में कोविड वैक्‍सीन की की कुल 1,37,56,940 खुराक दी जा चुकी हैं। इनमें 66,37,049 यानी 76.6 फीसद ऐसे स्वास्थ्यकर्मी हैं जिन्हें टीके की पहली खुराक दी गई है जबकि 22,04,083 यानी 62.9 फीसद ऐसे हैं जिन्हें टीके की दूसरी खुराक दी गई है। यही नहीं अग्रिम पंक्ति के 49,15,808 यानी 47.7 फीसद कर्मियों को टीके की पहली खुराक दी गई है। 

42वें दिन दी गई कुल 2,84,297 खुराक 

मालूम हो कि देश में कोरोना की रोकथाम के लिए टीकाकरण अभियान की शुरुआत 16 जनवरी से हुई थी। अग्रिम पंक्ति के कर्मियों को टीका लगाने की शुरुआत दो फरवरी से हुई थी। केंद्रीय स्‍वास्थ्‍य मंत्रालय ने बताया कि टीकाकरण के 42वें दिन शुक्रवार को शाम छह बजे तक वैक्‍सीन की कुल 2,84,297 खुराक दी गई। इनमें से 1,13,208 लाभार्थियों को पहली जबकि 1,71,089 स्वास्थ्यकर्मियों को दूसरी खुराक दी गई।  

दो दिन बंद रहेगा टीकाकरण 

इस बीच देश में 60 साल से अधिक उम्र एवं पहले से किसी बीमारी से ग्रसित 45 साल से अधिक उम्र के लोगों को एक मार्च से कोविड-19 रोधी टीका लगाने तैयारियां जोरों पर हैं। इन्‍हीं तैयारियों के लिए इस शनिवार एवं रविवार को टीकाकरण सत्र का आयोजन नहीं होगा। केंद्रीय स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय के मुताबिक शनिवार और रविवार को दो दिन को-विन डिजिटल मंच को को-विन 1.0 से को-विन 2.0 में ले जाने का काम किया जाएगा।

ऑन-साइट पंजीकरण की भी मिलेगी सुविधा 

देश में 60 साल से अधिक उम्र के लोगों और पहले से किसी बीमारी से ग्रसित 45 वर्ष से अधिक आयु के लोगों के लिए ऑन-साइट पंजीकरण कराने की सुविधा भी उपलब्ध होगी। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने शुक्रवार को बताया कि टीके के लाभार्थी को-विन 2.0 पोर्टल डाउनलोड कर और आरोग्य सेतु आदि मोबाइल ऐप के जरिए पहले भी अपना पंजीकरण करा सकते हैं। साथ ही अपनी पसंद के कोविड-19 टीकाकरण केंद्र को भी चुन सकते हैं।

31 मार्च तक जारी रहेगी कोरोना गाइडलाइन

वहीं संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए केंद्रीय गृह मंत्रालय ने कोरोना गाइडलाइन को 31 मार्च तक जारी रखने का फैसला किया है। गृह मंत्रालय ने कहा है कि कोविड-19 संक्रमण के मामलों पर नजर रखने के साथ ही सतर्कता बनाए रखने की जरूरत है। गाइडलाइंस में मास्क पहनना, शारीरिक दूरी का पालन करना, सैनिटाइजर का इस्तेमाल और हाथ की स्‍वच्‍छता को बढ़ावा देना शामिल है। आधिकारिक बयान में कोविड एसओपी का पालन करने के निर्देश भी दिए गए हैं।

यवतमाल जिले में कर्फ्यू 

महाराष्ट्र में संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए एहतियात के तौर पर यवतमाल जिले में शनिवार शाम पांच बजे से सोमवार सुबह नौ बजे तक कर्फ्यू लगाया गया है। हालांकि इस दौरान आवश्यक सेवाएं जारी रहेंगी। बीते 24 घंटे में महाराष्‍ट्र में कोरोना संक्रमण के 8,807 नए मामले सामने आए हैं जबकि केरल में 4,106 और पंजाब में 558 नए मामले सामने आए हैं। बीते 24 घंटे में महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण से 80 लोगों की मौत हुई है।

ओडिशा सरकार ने भी उठाया कदम 

कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए ओडिशा सरकार ने महाराष्ट्र, केरल, तमिलनाडु, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, तेलंगाना, पश्चिम बंगाल, पंजाब, दिल्ली, चंडीगढ़, कर्नाटक और आंध्र प्रदेश से आने वाले लोगों के लिए सात दिनों का होम आइसोलेशन अनिवार्य कर दिया है। 

देश में सक्रिय मामलों की संख्‍या बढ़ी 

देश में उपचाराधीन लोगों की संख्या भी बढ़कर 1,55,986 हो गई, जो कुल मामलों का 1.41 प्रतिशत है। 24 घंटों के दौरान जिन 120 लोगों की मौत हुई उनमें से सर्वाधिक 56 लोग महाराष्ट्र के थे। इसके अलावा केरल के 14 और पंजाब के 13 लोगों ने कोरोना से दम तोड़ा। आंकड़ों के अनुसार, कुल 1,07,50,680 लोगों के संक्रमण मुक्त होने के साथ ही देश में मरीजों के ठीक होने की दर बढ़कर 97.17 फीसद हो गई।

मृत्यु दर 1.42 फीसद 

वहीं कोरोना से मृत्यु दर 1.42 फीसद बनी हुई है। देश में पिछले साल सात अगस्त को संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 16 सितंबर को 50 लाख, और 19 दिसंबर को एक करोड़ के पार चले गए थे। भारतीय आयुविज्ञान अनुसंधान परिषद (आइसीएमआर) के अनुसार, देश में 25 फरवरी तक 21,46,61,465 नमूनों की कोरोना संबंधी जांच की जा चुकी है। इनमें से 8,31,807 नमूनों की जांच गुरुवार को की गई।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.