Move to Jagran APP

Covid vaccination in India : 24 घंटे में दी गईं 27,78,555 डोज, अब तक 13.82 करोड़ से ज्‍यादा खुराक दी गईं

Covid vaccination drive in India देशव्यापी टीकाकरण अभियान के 98वें दिन शुक्रवार को रात आठ बजे तक 2778555 डोज लगाई गईं। इनमें से 1774450 लोगों को पहली डोज और 1004105 लोगों को दूसरी डोज दी गई। पढ़ें यह रिपोर्ट...

By Krishna Bihari SinghEdited By: Published: Fri, 23 Apr 2021 07:45 PM (IST)Updated: Sat, 24 Apr 2021 12:36 AM (IST)
Covid vaccination in India : 24 घंटे में दी गईं 27,78,555 डोज, अब तक 13.82 करोड़ से ज्‍यादा खुराक दी गईं
कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच टीकाकरण भी जारी है।

नई दिल्ली, एएनआइ। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया है कि देश में अभी तक कोरोना वायरस के खिलाफ वैक्सीन की 13,82,56,975 करोड़ डोज लगाई जा चुकी हैं। देशव्यापी टीकाकरण अभियान के 98वें दिन शुक्रवार को रात आठ बजे तक 27,78,555 डोज लगाई गईं। इनमें से 17,74,450 लोगों को पहली डोज और 10,04,105 लोगों को दूसरी डोज दी गई। वैक्सीन लगवाने वालों में 92,66,739 ऐसे हेल्थकेयर वर्कर्स शामिल हैं जिन्होंने पहली डोज ली है जबकि 59,49,992 हेल्थ केयर वर्कर्स दूसरी डोज भी ले चुके हैं। 

loksabha election banner

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि 1,18,46,611 फ्रंट लाइन वर्कर्स वैक्सीन की पहली डोज ले चुके हैं जबकि 61,91,119 फ्रंट लाइन वर्कर्स दोनों डोज ले चुके हैं। इनके अलावा 45-60 आयु वर्ग के क्रमश: 4,66,18,975 और 21,23,029 लोग पहली और दूसरी डोज ले चुके हैं। 60 वर्ष से अधिक आयु के 4,91,15,588 और 71,44,922 लोग क्रमश: पहली और दूसरी डोज ले चुके हैं। 

देश में कोरोना महामारी के चलते हालात दिन प्रति दिन गंभीर होते जा रहे हैं। कोरोना संक्रमण के नए मामलों में तेजी के साथ महामारी से मरने वालों की संख्या भी लगातार बढ़ रही है। बीते पिछले तीन दिनों के दौरान नौ लाख से ज्यादा नए मामले बढ़ गए हैं और छह हजार से ज्यादा लोगों की जान चली गई है। यही नहीं सक्रिय मामले भी बढ़कर 24 लाख को पार कर गए हैं। बीते 24 घंटे के दौरान 3,32,730 नए मामले सामने आए हैं और 2,263 लोगों की मौत हुई है। गुरुवार को 3,15,802 नए केस मिले थे और 2,102 लोगों की जान गई थी।

वहीं शोधकर्ताओं ने अपने अध्‍ययन में पाया है कि देश में उपलब्ध वैक्सीन कोरोना के सभी वैरिएंट पर प्रभावी साबित हो रही है। नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ बायोमेडिकल जीनोमिक्स के डायरेक्टर सौमित्र दास ने कहा कि डबल और ट्रिपल म्यूटेंट आम बोलचाल की भाषा के शब्द हैं लेकिन वास्तव में ये कोरोना वायरस के बी.1.617 वैरिएंट ही हैं। सौमित्र दास ने कहा कि देश में जो कोरोना वैरिएंट फैल रहे हैं, वे वैक्सीन से पैदा हो रही सुरक्षात्मक क्षमता को खत्म नहीं कर पा रहे हैं। 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.