Move to Jagran APP

दो करोड़ होने वाले हैं दुनिया में Covid-19 के मरीज, केवल 3 देशों में हैं एक करोड़ से अधिक मरीज

पूरी दुनिया में कोरोना वायरस के मरीज दो करोड़ होने वाले हैं। बीते छह माह से अमेरिका पूरी दुनिया में सबसे शीर्ष पर बना हुआ है।

By Kamal VermaEdited By: Published: Sun, 09 Aug 2020 04:12 PM (IST)Updated: Sun, 09 Aug 2020 11:04 PM (IST)
दो करोड़ होने वाले हैं दुनिया में Covid-19 के मरीज, केवल 3 देशों में हैं एक करोड़ से अधिक मरीज
दो करोड़ होने वाले हैं दुनिया में Covid-19 के मरीज, केवल 3 देशों में हैं एक करोड़ से अधिक मरीज

नई दिल्‍ली (रॉयटर्स)। दुनियाभर के सभी देश बीते सात माह से जानलेवा कोरोना वायरस की मार सह रहे हैं।पूरी दुनिया के वैज्ञानिक इसकी वैक्‍सीन बनाने में जी जान से जुटे हैं लेकिन इसमें अब तक उन्‍हें आंशिक सफलता ही हाथ लगी है। हालांकि अमेरिका और रूस इस बात को जरूर कह रहे हैं कि उनके यहां पर बनी वैक्‍सीन जल्‍द ही बाजार में आ जाएगी। दूसरी तरफ संयुक्‍त राष्‍ट्र भी इसमें पूरी मदद कर रहा है। साथ ही यूएन उन देशों को मदद पहुंचा रहा है जो बेहद गरीब हैं और इस जानलेवा वायरस का मुकाबला अकेले नहीं कर सकते हें। 

loksabha election banner

आपको बता दें कि पूरी दुनिया में कोरोना वायरस मरीजों की कुल संख्या दो करोड़ के नजदीक पहुंचने वाली है। रॉयटर्स के मुताबिक पूरी दुनिया में अब तक इस वायरस से संक्रमण के 19,652,334 मामले हैं जबकि 725352 लोगों की मौत हो चुकी है और 11737405 मरीज ठीक होकर अस्‍पताल से डिस्‍चार्ज किए जा चुके हैं।

अमेरिका ने सबसे ज्यादा कोरोना वायरस के मामलों पर नया रिकॉर्ड बनाया है। देश में कुल संक्रमितों की संख्या 50 लाख के पार पहुंच गई है। रॉयटर्स के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, अमेरिका में इस समय कोरोना वायरस के 5,014,339 मरीज हैं। 162105 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 1794439 ठीक हो चुके हैं। पिछले 24 घंटों में अमेरिका में 54,199 मामले सामने आए हैं। अमेरिका में 2,346,183 एक्टिव केस हैं। इसके अलावा, 18,020 लोग गंभीर हैं, जिनका अस्पतालों में इलाज चल रहा है। दुनिया में सबसे ज्यादा कोरोना जांचें भी अमेरिका में हुई हैं। अभी तक वहां 64,610,547 लोगों की कोरोना जांच हो चुकी है।

रॉयटर्स के ही मुताबिक लेटिन अमेरिका में इसके 5492718 मरीज सामने आ चुके हैं जबकि 218150 की मौत हो चुकी है। यहां पर 3676244 मरीज ठीक हुए हैं। वहीं नॉर्थ अमेरिका की बात करें तो यहां पर 5133736 संक्रमित मरीज हैं, जबकि 171090 की मौत हो चुकी है। इसके अलावा यहां पर 1898167 मरीज ठीक भी हो चुके हैं।

एशिया की ही बात करें तो यहां पर कोरोना वायरस से संक्रमित कुल मरीजों की संख्‍या 3407121 तक जा पहुंची है। इसकी वजह से यहां पर अब तक 71149 मरीजों की जान चुकी है और 2402797 मरीज ठीक भी हो चुके हैं। ऐसे ही यूरोप में इसके कुल संक्रमितों की संख्‍या 3067104 है। इसके अलावा 205864 मरीजों की मौत हो चुकी है जबकि 1746018 मरीज ठीक भी हो चुके हैं।

मध्‍य एशिया में इसके 1556892 मरीज हैं और इसकी वजह से 36751 मरीजों की मौत भी हो चुकी है। इसके अलावा 1335090 मरीज ठीक भी हो चुके हैं। अफ्रीका में इसके 1038873 मरीज हैं और 22925 मरीजों की इसकी वजह से मौत भी हो चुकी है। अब तक करीब 721990 मरीज ठीक भी हो चुके हैं। अमेरिका के बाद यदि दुनिया में इससे संक्रमित मुख्‍य पांच देशों की बात करें तो इसमें अमेरिका के अलावा ब्राजील, भारत, रूस और दक्षिण अफ्रीका शामिल हैं।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.