Covid-19 India: भारत में सामने आए कोरोना 535 नए मामले, सक्रिय मामले घटकर हुए 6,168

भारत में बीते 24 घंटे में कोरोना के 535 नए मामले दर्ज किए गए हैं। वहीं सक्रिय मामले 6591 से घटकर 6168 हो गए हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने गुरुवार को ये आंकड़े अपडेट किए गए हैं। कोविड मामलों की संख्या 4.49 करोड़ (44988426) दर्ज की गई है।