Move to Jagran APP

COVID-19 : प्लाज्मा थेरेपी की ओर एक कदम और बढ़ा गोवा, एफेरेसिस मशीन के उपयोग को मिली मंजूरी

स्वास्थ्य मंत्री विश्वजीत पी राणे ने बताया कि ड्रग्स कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया (डीजीसीआई) ने ब्लड प्लाज्मा को निकालने के लिए एफेरेसिस मशीन का उपयोग करने के लिए अपनी मंजूरी दे दी है।

By Neel RajputEdited By: Published: Tue, 04 Aug 2020 08:48 AM (IST)Updated: Tue, 04 Aug 2020 08:48 AM (IST)
COVID-19 : प्लाज्मा थेरेपी की ओर एक कदम और बढ़ा गोवा, एफेरेसिस मशीन के उपयोग को मिली मंजूरी
COVID-19 : प्लाज्मा थेरेपी की ओर एक कदम और बढ़ा गोवा, एफेरेसिस मशीन के उपयोग को मिली मंजूरी

पणजी, एएनआइ। गोवा में कोरोना संक्रमितों का इलाज ब्लड प्लाज्मा थेरेपी (Blood Plasma Therapy) से करने के लिए एफेरेसिस मशीन (Apheresis Machine) का इस्तेमाल किया जाएगा। स्वास्थ्य मंत्री विश्वजीत पी राणे ने बताया कि ड्रग्स कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया (डीजीसीआई) ने ब्लड प्लाज्मा को निकालने के लिए एफेरेसिस मशीन का उपयोग करने के लिए अपनी मंजूरी दे दी है।

loksabha election banner

डीजीसीआई द्वारा ब्लड प्लाज्मा निकालने के लिए अफेरेसिस मशीन का उपयोग करने की अनुमति के साथ, गोवा ने गंभीर रूप से बीमार कोविड मरीजों के लिए प्लाज्मा थेरेपी से इलाज में एक नई सफलता हासिल की है। उन्होंने आगे कहा, "इस महत्वपूर्ण विकास के साथ, हम इस वायरस के खतरे से निपटने के लिए आगे बढ़ रहे हैं।" स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के अनुसार, गोवा में अब तक COVID -19 के 1,809 सक्रिय मामले सामने आ चुके हैं।

पंजाब के प्राइवेट अस्पतालों में भी नि:शुल्क मिलेगा प्लाज्मा

पंजाब की अमरिंदर सरकार ने प्राइवेट अस्पतालों में प्लाज्मा नि:शुल्क देने का फैसला किया है। कोरोना संक्रमितों का प्लाज्मा से इलाज सरकारी अस्पतालों में पहले से ही मुफ्त है। कैप्टन सरकार द्वारा 20 हजार रुपये रेट तय करने के खिलाफ आम आदमी पार्टी ने राज्य भर में धरना देने की घोषणा की थी। उसका कहना था कि जब दिल्ली सरकार प्लाज्मा मुफ्त दे रही है तो पंजाब सरकार को भी देना चाहिए। मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने स्वास्थ्य विभाग को आदेश दिया है कि कोरोना मरीजों से प्लाज्मा थेरेपी की कोई कीमत न वसूली जाए।

देश में एक दिन में 52 हजार से ज्यादा केस दर्ज

स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार, एक दिन में 52,050 मामले सामने आए हैं और 803 लोगों की मौत हो गई है। देश में अब तक 18 लाख 55 हजार 746 मामले सामने चुके हैं, जिनमें से पांच लाख 86 हजार 298 एक्टिव केस हैं। वहीं 12 लाख 30 हजार 510 मरीज ठीक भी हुए हैं। इसके अलावा, 38 हजार 938 लोगों की मौत हो गई है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.