नई दिल्ली, आनलाइन डेस्क। देश में कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी हुई है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 2,628 नए मामले सामने आए हैं। कल यानी बुधवार के मुकाबले आज कोरोना के मामलों में करीब 24 फीसद का इजाफा हुआ है। बुधवार को कोरोना के 2,214 मामले मिले थे।
18 मरीजों की मौत
मंत्रालय ने बताया कि इस दौरान महामारी से 18 लोगों की मौत भी हुई है। मृतकों की संख्या बढ़कर अब 5 लाख 24 हजार 525 हो गई है। साथ ही इस दौरान 2,167 मरीज ठीक भी हुए हैं। देश में अब तक कोरोना के कुल 4 करोड़ 31 लाख 44 हजार 820 मामले सामने आ चुके हैं।
महाराष्ट्र में बढ़ रहे हैं केस
महाराष्ट्र में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 470 नए मामले सामने आये जो 5 मार्च के बाद सबसे ज्यादा है। नए मामलों में से आधे से अधिक मुंबई से हैं। प्रदेश में हालांकि संक्रमण से किसी की मौत नहीं हुई। नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या बढ़ कर 78,83,818 हो गई है। जबकि इससे मरने वालों की संख्या 1,47,857 पर स्थिर है।
मुंबई में 3 महीने बाद सबसे ज्यादा केस
मुंबई में बुधवार को कोविड-19 के 295 नए मामले आए। ये पिछले तीन महीने में सर्वाधिक संक्रमण के मामले हैं। मंगलवार को यहां 218 नए मामले आए थे। पिछले दो दिनों के दौरान मुंबई में करीब पांच सौ नए मामले आए हैं। बीएमसी ने बताया कि पिछले 24 घंटे में महानगर में इस महामारी के किसी मरीज की जान नहीं गई।
दिल्ली के बढ़ रहे आंकड़े
राजधानी दिल्ली के आंकड़े भी लगातार डरा रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग की तरफ से जारी आंकड़ों के अनुसार, यहां बुधवार को 425 नए केस सामने आए। दिल्ली में पॉजिटिविटी रेट 1.89 फीसद पर पहुंच गई है। मंगलवार को यहां कोरोना संक्रमण के 418 नए मामले सामने आए थे। सोमवार को यहां 268 नए केस आए थे. जबकि रविवार को यहां 365 मरीज मिले थे।
a