Move to Jagran APP

24 घंटों में रिकॉर्ड दो लाख से अधिक की जांच, 15,968 मामले मिले, 465 लोगों की मौत

देश में बीते 24 घंटों में रिकॉर्ड दो लाख से अधिक लोगों की जांच की गई है वहीं 15968 मामले सामने आए हैं जबकि 465 लोगों की संक्रमण से जान चली गई है।

By Krishna Bihari SinghEdited By: Published: Wed, 24 Jun 2020 10:26 PM (IST)Updated: Thu, 25 Jun 2020 04:32 AM (IST)
24 घंटों में रिकॉर्ड दो लाख से अधिक की जांच, 15,968 मामले मिले, 465 लोगों की मौत
24 घंटों में रिकॉर्ड दो लाख से अधिक की जांच, 15,968 मामले मिले, 465 लोगों की मौत

नई दिल्ली, जेएनएन। देश में कोरोना संक्रमण के बाद से 23 जून तक 73.5 लाख से ज्यादा नमूनों की जांच की गई है और मंगलवार को एक दिन में सबसे ज्यादा 2,15,195 नमूनों की जांच की गई। आइसीएमआर के अधिकारियों ने यह जानकारी दी। वहीं देश में एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के रिकॉर्ड 15,968 मामले सामने आए और 465 लोगों की मौत हो गई। बुधवार को संक्रमितों की कुल संख्या 4,56,183 पर पहुंच गई जबकि मृतकों का आंकड़ा 14,476 हो गया। अभी तक करीब 56.71 प्रतिशत मरीज स्वस्थ हो चुके हैं।

loksabha election banner

अब तक 56.71 फीसद मरीज स्वस्थ हुए

संक्रमण से स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या में लगातार बढ़त देखी जा रही है। अब तक करीब 56.71 फीसद यानी 2.70 लाख से अधिक मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार देश में अब भी 1,83,022 लोग संक्रमित हैं जबकि 2,58,684 लोग स्वस्थ हो चुके हैं जबकि एक व्यक्ति विदेश चला गया है। वहीं विभिन्न एजेंसियों द्वारा रात 9.25 तक जुटाए गए आंकड़ों के अनुसार 462961 लोग अब तक इस बीमारी की चपेट में आ चुके हैं और 2,70,395 लोग स्वस्थ हो चुके हैं जबकि मरने वालों की कुल संख्या 14,889 हो गई है।

4.16 फीसद संक्रमितों को ही वेंटीलेटर की जरूरत पड़ी

स्वास्थ्य मंत्रालय के एक सूत्रों के अनुसार देश में मंगलवार तक सामने आए 4.4 लाख कोरोना संक्रमितों में से 15.34 फीसद मरीजों को आइसीयू, 15.89 को आक्सीजन और 4.16 फीसद को वेंटीलेटर की जरूरत पड़ी। हाल के दिनों में कोरोना मरीजों के दोगुने होने के समय में भी सुधार आया है। 12 जून को जहां 17.4 दिन में मरीज दोगुने हो रहे थे वहीं पिछले तीन दिनों से यह दर 19.7 दिन की बनी हुई है। 23 जून को उपलब्ध कराए गए आंकड़ों के अनुसार देश में कुल संक्रमितों में 27,317 को सघन चिकित्सा (आइसीयू) की जरूरत पड़ी। 28,301 को आक्सीजन और 7423 मरीजों को वेंटीलेटर की जरूरत पड़ी।  

दिल्ली ने मुंबई को पीछे छोड़ा

कोरोना मरीजों के मामले में बुधवार को दिल्ली ने मुंबई को पीछे कर दिया है। बीते 24 घंटे में राजधानी में संक्रमण के 3,788 नए मामले सामने आए। इन मामलों के साथ ही कुल संक्रमितों की संख्या 70,390 पहुंच गई, जबकि मुंबई शहर में कोरोना पीडि़तों की कुल संख्या 69,625 है। हालांकि मौतों के मामले में मुंबई ही आगे है। मुंबई शहर में जहां अब तक 3,962 लोगों की कोरोना के कारण मौत हुई वहीं दिल्ली में पिछले एक दिन में 66 और मौतों के साथ कुल 2,365 लोग दम तोड़ चुके हैं।

24 घंटों में दो लाख से अधिक की कोरोना जांच

देश में कोरोना संक्रमण के बाद से 23 जून तक 73.5 लाख से ज्यादा नमूनों की जांच की गई है और मंगलवार को एक दिन में सबसे ज्यादा 2,15,195 नमूनों की जांच की गई। आइसीएमआर के अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी। एक अधिकारी ने बताया कि भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आइसीएमआर) ने देश में कोविड-19 की जांच के लिए अब तक 1,000 प्रयोगशालाओं को अनुमति दी है। वर्तमान में प्रति दिन तीन लाख नमूनों की जांच हो सकती है। जांच के लिए कुल 1,000 लैब में 730 सरकारी हैं और 270 निजी क्षेत्र की हैं। इसमें आरटी-पीसीआर लैब (557), ट्रूनेट लैब (363) और सीबीएनएएटी लैब (80) भी शामिल हैं।

महाराष्ट्र में आठ लाख अधिक की जांच

महाराष्ट्र में बुधवार को 3890 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में इस बीमारी से अब तक चपेट में आने वालों की संख्या बढ़कर 1,42, 900 हो चुकी है। पिछले 48 घंटों में 72 लोगों की मौत और 136 पुराने मामलों को जोड़कर कोरोना से 208 मौतें होने की बात दर्ज की गई है। इस तरह राज्य में मृतक संख्या बढ़कर 6,739 हो गई है। राज्य में अब तक 73,792 लोग स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं जबकि 62,354 सक्रिय मामले हैं। राज्य में अब तक 8,23,775 लोगों की जांच हो चुकी है। देश में जिन पांच राज्यों में बड़े पैमाने पर टेस्ट किए गए उनमें राजस्थान में 6,34,000, आंध्र प्रदेश में 5,62,000, कर्नाटक में 5,28,000 और तमिलनाडु 9,76,431 लोगों की जांच की गई।

गुजरात में 500 से अधिक स्वस्थ हुए

बीते 24 घंटों के दौरान गुजरात में 575 लोग स्वस्थ होकर घर चले गए। इस दौरान 572 नए मामले सामने आए और 25 लोगों की मौत हो गई। राज्य में इस समय 6,169 सक्रिय मामले हैं जबकि अब तक 21,096 लोग स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं। इस तरह अब तक 29,001 लोग इस बीमारी की चपेट में आ चुके हैं और 1,736 लोग जान गंवा चुके हैं। इस बीच राज्य में अब तक 3,40,080 लोगों की जांच हो चुकी है।

तमिलनाडु में 33 और मौतें 

राज्य में बुधवार 2,865 नए मामले सामने आए। इस दौरान 33 लोगों की मौत हो गई। राज्य में अब तक संक्रमण के कुल 67,468 मामले दर्ज किए जा चुके हैं वहीं मृतकों की कुल संख्या 866 हो चुकी है। बुधवार को 32,079 नमूनों की जांच की गई। इस तरह राज्य में अब तक 9,76,,431 लोगों की जांच की जा चुकी है।

केरल में बाहर से आए लोग बढ़ा रहे संख्या

केरल में लगातार छठे दिन सौ से अधिक मामले सामने आए हैं। बुधवार को 152 नए मामले आने से राज्य में अब तक 3,603 लोग इस बीमारी की चपेट में आ चुके हैं। सीएम पी. विजयन ने बताया कि नए मामलों में 98 लोग विदेश से और 46 लोग देश के दूसरे प्रदेशों से हाल ही में केरल पहुंचे। आठ अन्य इनके संपर्क में आकर संक्रमित हुए हैं। बुधवार को 98 लोगों को अस्पताल से छुट्टी दी गई है। राज्य में इस समय 1.5 लाख लोग निगरानी में हैं।

किस राज्‍य में कितनी मौतें 

भारत में लगातार पांचवें दिन कोविड-19 के 14,000 से अधिक मामले सामने आए। बुधवार सुबह तक जिन 465 मरीजों की मौत हुई उनमें से तमिलनाडु में 33, गुजरात में 25, उत्तर प्रदेश में 19, पश्चिम बंगाल में 11, राजस्थान और हरियाणा में नौ-नौ, कर्नाटक और आंध्र प्रदेश में आठ-आठ, पंजाब और मध्य प्रदेश में चार-चार, तेलंगाना में तीन, जम्मू कश्मीर, ओडिशा तथा उत्तराखंड में दो-दो लोगों की मौत हुई। केरल, बिहार और पुडुचेरी में कोविड-19 से एक-एक व्यक्ति की मौत हुई।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.