Move to Jagran APP

COVID-19: इन देशों से अब जगी है कोरोना से जंग में जीत की उम्‍मीद, कम हो रहे मरीज

तीन माह के बाद अब कुछ देशों में कोरोना वायरस पर काबू पाने की उम्‍मीद जगी है। यहां पर इसके मरीज और मौतों का आंकड़ा कुछ कम हुआ है।

By Kamal VermaEdited By: Published: Sun, 12 Apr 2020 09:59 AM (IST)Updated: Sun, 12 Apr 2020 09:59 AM (IST)
COVID-19: इन देशों से अब जगी है कोरोना से जंग में जीत की उम्‍मीद, कम हो रहे मरीज
COVID-19: इन देशों से अब जगी है कोरोना से जंग में जीत की उम्‍मीद, कम हो रहे मरीज

नई दिल्‍ली (जेएनएन)। सख्त लॉकडाउन उपायों ने इटली, स्पेन, जर्मनी और नीदरलैंड जैसे यूरोपीय देशों में कोरोनो वायरस के प्रसार को धीमा किया है। जबकि अमेरिका, जिसे धीमी प्रतिक्रिया के लिए कड़ी आलोचना झेलनी पड़ी है, करीब 5 लाख संक्रमण के मामले सामने आने के बाद महामारी का केंद्र बन गया है। साथ ही यहां पर करीब 17,000 से अधिक मौतें हो चुकी हैं। जांस हापकिंस यूनिवर्सिटी के अनुसार, जब किसी देश में पिछले दिन की तुलना में कम नए कोविड-19 के मामले उभरते हैं तो यह संकेत है कि संक्रमण का ग्राफ गिर रहा है।

loksabha election banner

न्यूजीलैंड: 23 मार्च को देश सीधे दूसरे से चौथे आपातकाल स्तर पर पहुंच गया। इसके तहत, स्कूल और गैर-आवश्यक व्यवसाय बंद किए गए और लोगों को घर पर रहने के लिए कहा गया। यहां तक की घर में रहने वालों को भी दो मीटर की दूरी रखने के लिए कहा गया। अभी तक न्यूजीलैंड में कुल 1283 मामले सामने आए हैं और दो मौतें हुई हैं। आलम यह है कि वहां के स्वास्थ्य मंत्री डेविड क्लार्क  को लॉकडाउन का उल्लंघन करने के कारण इस्तीफा देने के लिए कहा गया।

जर्मनी: संक्रमितों की संख्या 1,18,181 तक पहुंच चुकी है, लेकिन मरने वालों का आंकड़ा 2607 है। मौतों के आंकड़ों को थाम देने के लिए परीक्षण, पहचान और पहुंचना, सरकार द्वारा सख्त कदम और बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं वजहें रहीं। 22 मार्च से लॉकडाउन है और यह चौथा देश था जहां संक्रमितों की संख्या एक लाख के पार पहुंच गई। देश 19 अप्रैल तक सामान्य हालात में पहुंचना चाहता है। जर्मनी में 27 मार्च को एक ही दिन में 6933 नए मामले सामने आए और 2 अप्रैल को 6922 मामले।

ईरान: 30 मार्च को 24 घंटे में ही संक्रमण के 3,186 नए मामले सामने आए। हालांकि अब ईरान में रोजाना सामने आने वाले संक्रमण के नए मामलों में गिरावट दर्ज की गई है। स्कूलों, विश्वविद्यालयों और धर्मस्थलों को बंद कर दिया है। अब तक पूर्ण लॉकडाउन से कतराते रहे ईरान ने सांस्कृतिक और धार्मिक समारोहों पर भी प्रतिबंध लगा दिया है। जांस हॉपकिंस विश्वविद्यालय के आंकड़ों के अनुसार, ईरान मामलों की संख्या (66,220) के मामले में सातवें स्थान पर है ।

अमेरिका: करीब पांच लाख संक्रमण के मामलों की पुष्टि की है। देश के कुछ हिस्सों के साथ कोरोनो वायरस के हॉटस्पॉट के रूप में उभरा कैलिफोर्निया अलग ही मिसाल पेश कर रहा है। 4 अप्रैल को सर्वाधिक 33,264 नए मामले सामने आने के बाद दैनिक संक्रमण लगातार चार दिनों में कम हुआ है और यह 28,222 से 29,000 के बीच रहा है। अमेरिका में मौतों की संख्या मंगलवार को एक ही दिन में 1,900 के रिकॉर्ड के साथ 12,700 को पार कर गई। अमेरिका में केवल कुछ राज्यों जैसे कैलिफोर्निया ने 19 मार्च की शुरुआत में ‘घर पर रहना‘ के आदेश जारी किए थे।

इटली: एक महीने से ज्यादा वक्त से लॉकडाउन है। सर्वाधिक मामले वाले देशों में यह तीसरे स्थान पर है। अब तक सबसे ज्यादा मौतें हुई हैं। हालांकि, नए मामलों में कमी आने के बाद प्रकोप को एक स्तर नीचे कर दिया गया है। 20 मार्च को इटली में एक ही दिन में नए संक्रमणों की संख्या 6,000 पहुंच गई थी।

स्पेन: स्पेन 15 मार्च से लॉकडाउन में है। अब तक 157053 मामले सामने आ चुके हैं। 15477 मौतें हो चुकी हैं। 24 मार्च को एक ही दिन में 9,000 से अधिक मामले सामने आए। हालांकि अच्छी बात यह है कि स्पेन में 1 अप्रैल से लगातार पांच दिनों तक दैनिक मामलों में गिरावट देखी गई है।

नीदरलैंड्स: नीदरलैंड्स ने ‘लक्षित लॉकडाउन‘ लगाया है और भीड़ की प्रतिरक्षा के विचार को अपनाया है। 21,903 कोरोना संक्रमण के मामलों की पुष्टि हुई है। 27 फरवरी को पहले कोविड-19 मामले की पुष्टि के बाद 27 मार्च को नीदरलैंड में नए संक्रमण के 1179 मामले सामने आए। उसके बाद, लगातार आठ दिनों तक रोजाना आने वाले मामलों में गिरावट देखी है, जिसका आंकड़ा 900 से 1100 के बीच रहा है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.