Move to Jagran APP

पूरी दुनिया में कोरोना के मरीजों की संख्‍या हुई 30 लाख के पार, 12 दिन में आए दस लाख नए मरीज

पूरी दुनिया में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्‍या 30 लाख के पार पहुंच गई है। लॉकडाउन के बीच मरीजों की इतनी संख्‍या हर किसी के लिए चिंता का विषय है।

By Kamal VermaEdited By: Published: Mon, 27 Apr 2020 04:24 PM (IST)Updated: Mon, 27 Apr 2020 04:34 PM (IST)
पूरी दुनिया में कोरोना के मरीजों की संख्‍या हुई 30 लाख के पार, 12 दिन में आए दस लाख नए मरीज
पूरी दुनिया में कोरोना के मरीजों की संख्‍या हुई 30 लाख के पार, 12 दिन में आए दस लाख नए मरीज

नई दिल्‍ली। कोरोना वायरस अब तक दुनियाभर में 207257  लोगों की जान ले चुका है। वहीं इससे संक्रमित लोगों की संख्‍या 27 अप्रैल 2020 की दोपहर 3 बजे 30 लाख के पार पहुंच गई। आपको बता दें कि अब तक पूरी दुनिया में इसके करीब 882954 मरीज ठीक भी हो चुके हैं। वर्ल्‍डओमीटर डॉट इंफो के मुताबिक 1 अप्रैल 2020 को दुनियाभर में इसके कुल मामलों की संख्‍या 940523 थी जो अब 30 लाख के पार हो चुकी है।

prime article banner

पूरी दुनिया में इसके कहर के आंकड़ों की यदि बात करें तो 1 मार्च को दुनिया में इसके महज 1 लाख मरीज थे जो 18 मार्च को बढ़कर 2 लाख के पार हो गए थे। 21 मार्च को ये 3 लाख, 24 मार्च को 4 लाख 26 मार्च को 5 लाख, 28 मार्च 6 लाख, 29 मार्च को 7 लाख, 31 मार्च को 8 लाख और 1 अप्रैल को 10 लाख के पार हो गए थे। यहां पर ये जान लेना हम सभी के लिए बेहद जरूरी है कि इस वायरस का पहला मामला सामने आने से लेकर इसके मरीजों की संख्‍या 10 लाख पहुंचने में 93 दिन लगे थे। लेकिन अगले 8 दिनों में इसके मरीजों की कुल संख्‍या 15 लाख और अगले 5 दिनों में यानी अगले महज 15 दिनों में ही इन मरीजों की संख्‍या पूरी दुनिया में 20 लाख को पार कर गई थी। वहीं अब महज 12 दिनों में इसके मरीजों में दस लाख का और इजाफा हो गया है। 

 

ऐसा तब हुआ है जब पूरी दुनिया ने काफी समय से अपने यहां पर लॉकडाउन लागू किया हुआ है। अमेरिका के सभी 50 राज्‍यों में लॉकडाउन है। यूरोपीय देशों में भी लॉकडाउन लागू है। एशिया के ज्‍यादातर देशों में इस वक्‍त लॉकडाउन लागू है। सड़कें सूनी है, बाजार शॉपिंग मॉल, सिनेमा, ऑफिस सब कुछ बंद है। इसके बाद भी कोरोना वायरस के मरीजों का महज 12 दिनों में 10 लाख से अधिक लोगों को संक्रमित करना अपने आप में चिंता का विषय है। 

वर्तमान में इससे सबसे अधिक इससे प्रभावित देश अमेरिका है। यहां पर अब तक 987322 मामले अब तक सामने आए हैं। यहां पर अब तक 55415 मरीजों की मौत भी हो चुकी है। वहीं यदि यहां के टॉप 10 राज्‍यों की बात की जाए तो इसमें सबसे ऊपर न्‍यूयॉर्क है जहां अब तक 293991 मामले सामने आए हैं और 22275 मरीजों की मौत हो चुकी है। दूसरे नंबर पर न्‍यूजर्सी है जहां 109038 मामले सामने आए हैं और 5938 मौतें हुई हैं। तीसरे नंबर पर मैसाचुसेट्स में अब तक 54938 मामले सामने आ चुके हैं और 2899 लोगों की मौत हो चुकी है। चौथे नंबर पर शामिल इलिनोएज में अब तक 43903 मामले सामने आए हैं और 1933 मरीजों की मौत हो चुकी है।

5वें नंबर पर शामिल केलीफोर्निया में 43700 मामले अब तक सामने आ चुके हैं और यहां पर 1720 मरीजों की मौत अब तक इस वायरस से हो चुकी है।

बीते 24 घंटों के दौरान यहां पर 159 नए मामले सामने आए हैं। छठे नंबर पर शामिल पेनसिलवेनिया में अब तक 42708 मामले सामने आए हैं और 1823 मरीजों की मौत हो चुकी है। 7वें नंबर पर मिशिगन में 37778 मामले सामने आए हैं और 3315 मरीजों की मौत हो चुकी है। आठवें नंबर पर शामिल फ्लोरिडा में अब तक 31528 मामले सामने आए हैं और 1074 मरीजों की मौत हो चुकी है। 9वें नंबर पर लूसियाना में 26773 मामले अब तक सामने आए हैं और 1729 मरीजों की मौत हो चुकी है। वहीं दसवें नंबर पर शामिल कनेक्टिकट है जहां अब तक 25269 मामले सामने आए हैं और यहां पर 1924 मरीजों की मौत हो चुकी है।

अब यदि दुनिया के सातों महाद्वीपों की बात करें तो अंटार्कटिका को छोड़कर सभी महाद्वीप इसके दंश को झेलने के लिए मजबूर हैं। एशिया में चीन और रूस इसकी सबसे अधिक चपेट में हैं। तो यूरोप स्‍पेन और इटली सबसे अधिक प्रभावित है। उत्‍तरी अमेरिका महाद्वीप में अमेरिका और कनाडा इससे सबसे अधिक प्रभावित है। इसके अलावा दक्षिण अमेरिका ब्राजील और पेरू इसका दंश झेल रहे हैं। अफ्रीका महाद्वीप में डॉमनिक रिपब्लिक और दक्षिण अफ्रीका इसकी मार सह रहे हैं। ऑस्‍ट्रेलिया महाद्वीप में ऑस्‍ट्रेलिया और न्‍यूजीलैंड इससे सबसे अधिक प्रभावित हैं।

ये भी पढ़ें:- 

भारत में बीते 14 दिनों में सामने आए 17 हजार से अधिक मामले, 3 मार्च के बाद तेजी से बढ़े मरीज


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.