Move to Jagran APP

Coronavirus Indore : 24 घंटे में कोरोना के 51 नए मरीज, 1211 सैंपलों की हुई जांच

Coronavirus Indore कोरोना वायरस का पता लगाने के लिए 1211 सैंपलों की जांच की गई जिसमें से 51 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव मिली है।

By Manish PandeyEdited By: Published: Tue, 14 Jul 2020 07:48 AM (IST)Updated: Tue, 14 Jul 2020 07:48 AM (IST)
Coronavirus Indore : 24 घंटे में कोरोना के 51 नए मरीज, 1211 सैंपलों की हुई जांच
Coronavirus Indore : 24 घंटे में कोरोना के 51 नए मरीज, 1211 सैंपलों की हुई जांच

इंदौर, जेएनएन। कोरोना संक्रमित मरीजों की लगातार बढ़ती संख्या पर सोमवार को ब्रेक लग गया। 1211 सैंपलों की जांच में 51 नए पॉजिटिव मिले। इंदौर में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या अब 5403 तक पहुंच गई है।

loksabha election banner

बता दें कि इससे पहले रविवार को 92 संक्रमित मरीज मिले थे, वहीं बीते सप्ताह भी लगभग हर दिन मरीजों की संख्या बढ़ रही थी। इन्हें मिलाकर इंदौर में संक्रमित मरीजों की संख्या अब तक 5403 तक पहुंच गई है। 4 मरीजों की मौत हुई है। इसमें से एक मौत सोमवार को हुई है जबकि तीन मौतें अप्रैल माह की हैं। इनकी पुष्टि सोमवार को की गई। इन्हें मिलाकर मरने वालों की संख्या 273 हो गई है।

देर रात जारी मेडिकल बुलेटिन के अनुसार इंदौर में 1102 सक्रिय मरीज हैं। 11 मरीजों की डिस्चार्ज किया गया है। इन्हें मिलाकर अब तक 4028 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। इधर, संदिग्धों की सैंपल संग्रहण की संख्या भी बढ़ा दी गई है। सोमवार को 2393 सैंपल लिए गए थे।

वहीं, राज्य में कोरोना मरीजों का आंकड़ा नई ऊंचाई पर जा रहा है। सोमवार को एक दिन में अब तक के सर्वाधिक 575 नए मरीज मिले। 10 और लोगों की कोरोना से मौत की पुष्टि के साथ कुल मृतक संख्या 663 हो गई। ग्वालियर--चंबल अंचल में सर्वाधिक 330 नए मरीज मिले हैं। अच्छी बात यह है कि कुल संक्रमितों के मुकाबले प्रदेश में सक्रिय केस करीब 24 फीसद हैं।

ग्वालियर-चंबल : ग्वालियर में एक दिन में 191, मुरैना में 98 नए पॉजिटिव मिले हैं। अंचल में कुल 330 संक्रमित मिले हैं। ग्वालियर के बाद मुरैना में अब तक मिले कुल संक्रमितों की संख्या एक हजार के पार हो गई है।

भोपाल : जिले में 83 नए संक्रमित मिले हैं। इसके पहले शनिवार को 99 और सबसे अधिक रविवार को 102 संक्रमित मिले थे। इस तरह तीन दिनों में 284 संक्रमित मिल चुके है। ये कोरोना काल में तीन दिन में मिलने वाले सबसे अधिक मरीज हैं। इसको लेकर सरकार भी नए सिरे से मंथन कर रही है।

मंदसौर : आठ नए मरीज मिले। इनमें एक एचडीएफसी बैंक का कर्मचारी भी है। यह उज्जैन का निवासी है। इसके अलावा सीतामऊ के दो मरीज हैं। कर्मचारी पॉजिटिव मिलने के बाद बैंक को बंद कर दिया गया। अब 200 मरीज हो गए है।ं इसमें से 133 स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं।

धार : जिले में आठ नए मरीज मिले। इनमें कुक्षी के चार, मनावर, पीथमपुर, कानवर और धार का एक मरीज शामिल है।

शाजापुर : 19 नए पॉजिटिव के बाद अब जिले में 142 संक्रमित हो गए हैं। इनमें से 61 स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं। 77 सक्रिय मरीज हैं। चार की मौत भी हुई है।

खंडवा : 16 मरीजों में 15 शहर और एक गांव कोलाडिट का है। अब कुल 430 मरीज हो गए हैं। इनमें से 17 की मौत हो गई है और 314 स्वस्थ हो चुके हैं, वहीं सक्रिय मरीज 99 हैं।

जबलपुर : जिले में 26 नए मरीज मिले वहीं एक बुजुर्ग की मौत हो गई है। उधर सीधी में 10, कटनी में छह, शहडोल में पांच, नरसिंहपुर में तीन, अनूपपुर, उमरिया, सिंगरौली व सतना में एक--एक मरीज मिला है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.