Move to Jagran APP

Coronavirus India News: सात महीने में दर्ज किए गए सबसे कम मामले, 137 लोगों की हुई मौत

Coronavirus India News कोरोना वायरस की महामारी को मात दे चुके लोगों और सक्रिय मामलों के बीच अंतर बढ़कर एक करोड़ से ज्यादा हो गया है। रोजाना नए मामलों से अधिक स्वस्थ्य होने वालों का क्रम भी बना हुआ है।

By Manish PandeyEdited By: Published: Tue, 19 Jan 2021 10:16 AM (IST)Updated: Tue, 19 Jan 2021 10:38 AM (IST)
Coronavirus India News: सात महीने में दर्ज किए गए सबसे कम मामले, 137 लोगों की हुई मौत
देश में सक्रिय मामले 2.08 लाख रह गए हैं, जो कुल संक्रमितों का 1.97 फीसद है।

नई दिल्ली, एएनआइ। देश में कोरोना वायरस के नए मामलों में लगातार गिरावट जारी है। बीते सात महीनों में  ऐसा पहली बार हुआ है जब 24 घंटों के दौरान 10 हजार मामले ही सामने आए हैं। इस दौरान कोरोना वायरस के चलते 137 मौंते दर्ज की गई है, आठ महीने में सबसे कम है। अच्छी बात यह है कि रोजाना आने वाले नए मामलों से तुलना में स्वस्थ्य होने वाले मरीजों की संख्या अधिक है। कोरोना वायरस से ठीक हो चुके लोगों और सक्रिय मामलों के बीच अंतर बढ़कर एक करोड़ से अधिक हो गया है।

loksabha election banner

स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से जारी आंकड़ों के मुताबिक बीते 24 घंटे में भी 10,064 नए केस दर्ज किए गए हैं, जबकि इस दौरान 17,411 मरीज पूरी तरह से ठीक हुए हैं। वहीं, इस अवधी में 137 लोगों की मौत भी हुई है, जो की आठ महीने में सबसे कम है। देश में संक्रमितों का कुल आंकड़ा 1 करोड़ 5 लाख 81 हजार 837 हो गया है। इनमें से 1 करोड़ 2 लाख 28 हजार 753 मरीज ठीक हो चुके हैं। अब तक महामारी की वजह से 1 लाख 52 हजार 556 लोगों की जान भी जा चुकी है।

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आइसीएमआर) के अनुसार देश में 18 जनवरी तक कुल 18 करोड़ 78 लाख 02 हजार 827 नमूनों की कोरोना संबंधी जांच की जा चुकी है। इसमें सोमवार को जांच किए गए 7 लाख 09 हजार 791 नमूने भी शामिल हैं।

केरल में घटे नए मामले

पिछले कुछ दिनों की तुलना में सोमवार को केरल में नए मामलों की संख्या में कमी आई। हालांकि, रविवार को नमूनों की जांच भी कम हुई है, यह भी कम मामलों के मिलने की एक वजह हो सकती है। 3,346 नए मामलों के साथ केरल में संक्रमितों का आंकड़ा 8.50 लाख हो गया है। 1,924 नए केस महाराष्ट्र में पाए गए हैं, जिसमें मुंबई में मिले 395 नए मामले भी शामिल हैं। मुंबई में अप्रैल के बाद एक दिन में नए मामलों की यह सबसे कम संख्या है। राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 19.92 लाख हो गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक सिर्फ तीन राज्यों-महाराष्ट्र, केरल और बंगाल में ही 10 या उससे ज्यादा मौतें हो रही हैं। सोमवार को भी इन बंगाल में 10, केरल में 17 और महाराष्ट्र में 35 लोगों की जान गई।

गुजरात में स्कूल खुलते ही 11 छात्राएं संक्रमित मिलीं

गुजरात के जूनागढ़ जिले के केशोड शहर में केए वनपरिया कन्या विनय मंदिर में कक्षाएं शुरू होने के पहले ही दिन 10वीं और 12वीं की 11 छात्राएं संक्रमित पाई गईं। राज्य सरकार के फैसले के बाद नौ महीने के बाद 10वीं और 12वीं की कक्षाएं सोमवार से शुरू हुईं हैं। पिछले नौ महीने से स्कूल बंद थे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.