Move to Jagran APP

Coronavirus India deaths & Cases: देश में पिछले 24 घंटों में रिकॉर्ड 194 मौतें, एक दिन में आए 6566 मामले

Coronavirus India deaths Cases पिछले 24 घंटों में देश में रिकॉर्ड 194 मरीजों की कोरोना के कारण मौत हुई है वहीं एक दिन में कोरोना के 6566 नए मामले भी सामने आए हैं।

By Shashank PandeyEdited By: Published: Thu, 28 May 2020 09:09 AM (IST)Updated: Thu, 28 May 2020 12:08 PM (IST)
Coronavirus India deaths & Cases: देश में पिछले 24 घंटों में रिकॉर्ड 194 मौतें, एक दिन में आए 6566 मामले
Coronavirus India deaths & Cases: देश में पिछले 24 घंटों में रिकॉर्ड 194 मौतें, एक दिन में आए 6566 मामले

नई दिल्ली, एएनआइ। Coronavirus India deaths & Cases, देश में कोरोना वायरस से मौत का आंकड़ा तेजी से बढ़ता जा रहा है। स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों में देश में 194 मरीजों की कोरोना के कारण मौत हुई है। एक दिन में कोरोना वायरस के 6566 नए मामले भी सामने आए हैं।इनको मिलाकर देश में कोरोना वायरस के कुल मामलों की संख्या 1.58 लाख से अधिक हो गई है, वहीं अब तक 4500 से ज्यादा लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है।

loksabha election banner

केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय(Ministry of Health and Family Welfare) के ताजा आंकड़ों के मुताबिक देश में गुरुवार(28 मई) सुबह 8 बजे तक कुल 1,58,333 मामले सामने आ चुके हैं। भारत में कोरोना वायरस के कारण मौतों की संख्या 4,531 तक पहुंच गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक देश में फिलहाल 86,110 एक्टिव मामले हैं, जिनका इलाज अस्पतालों में चल रहा है। वहीं 67,692 मरीज ठीक होकर अस्पतालों से डिस्चार्ज हो चुके हैं।

बुधवार सुबह से अब तक हुई 194 मौतों में से महाराष्ट्र में 105, गुजरात में 23, दिल्ली में 15, उत्तर प्रदेश में 12, मध्य प्रदेश में आठ, तमिलनाडु, तेलंगाना और पश्चिम बंगाल में छह-छह, कर्नाटक और राजस्थान में तीन-तीन, बिहार और जम्मू-कश्मीर में दो-दो और आंध्र प्रदेश, हरियाणा और केरल में एक-एक मौतें हुई हैं।

महाराष्ट्र की हालत सबसे खराब

कोरोना वायरस से महाराष्ट्र की हालत सबसे ज्यादा खराब है। ताजा आंकड़ों के मुताबिक राज्य में अब तक कुल 56,948 मामले सामने आ चुके हैं। 1897 लोगों की कोरोना के कारण यहां मौत हो चुकी है। राज्य में 17,918 मरीज ठीक हो चुके हैं।महाराष्ट्र के बाद तमिलनाडु में कोरोना का सबसे ज्यादा प्रकोप है। यहां कोरोना वायरस के 18,545 मामले सामने आ चुके हैं। यहां 133 मरीजों की कोरोना से मौत हो चुकी है, वहीं 9909 लोग ठीक हो चुके हैं।

गुजरात की बात करें तो यहां कोरोना वायरस के अब तक 15,195 मामले सामने आए हैं। यहां कोरोना के कारण अब तक 938 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं, वहीं 7549 मरीज ठीक हो चुके हैं। दिल्ली की बात करें तो यहां कोरोना वायरस के अब तक 15,257 मामले सामने आए हैं। यहां कोरोना से मौत का आंकड़ा 303 तक पहुंच गया है। दिल्ली में 7264 मरीज इससे ठीक हो चुके हैं।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.