Move to Jagran APP

भारत में 24 घंटों में कोरोना के 6,535 नए मामले और 146 की मौत, संक्रमितों का कुल आंकड़ा 1,45,380

भारत में बीते 24 घंटों में कोरोना वायरस संक्रमण के 6535 नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान 146 लोगों की मौत भी हो गई।

By Tilak RajEdited By: Published: Tue, 26 May 2020 09:22 AM (IST)Updated: Tue, 26 May 2020 11:10 AM (IST)
भारत में 24 घंटों में कोरोना के 6,535 नए मामले और 146 की मौत, संक्रमितों का कुल आंकड़ा 1,45,380
भारत में 24 घंटों में कोरोना के 6,535 नए मामले और 146 की मौत, संक्रमितों का कुल आंकड़ा 1,45,380

नई दिल्‍ली, एएनआइ। भारत में बीते 24 घंटों में कोरोना वायरस संक्रमण के 6,535 नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान 146 लोगों की मौत भी हो गई। देश में कोरोना वायरस संक्रमितों का कुल आंकड़ा 1,45,380 पहुंच गया है। इसमें 80,722 सक्रिय मामले और 60,490 ठीक हो चुके लोग शामिल हैं। देशभर में कोरोना वायरस से संक्रमित होकर मरनेवालों की कुल संख्‍या 4167 हो गई है। देश में सबसे ज्‍यादा खराब हालात महाराष्‍ट्र के हैं।

prime article banner

महाराष्‍ट्र में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। यहां कुल मामलों की संख्‍या 52667 पहुंच गई हैं और अब तक 1695 लोगों की मौत हो चुकी है। महाराष्‍ट्र में अभी तक 15786 लोग इस जानलेवा वायरस की चपेट में आकर छूट चुके हैं। महाराष्ट्र में बीते 24 घंटे में 2436 नये मरीजों की पुष्टि हुई, 60 लोगों की मौत दर्ज की गई और 1186 लोगों को ठीक होने के बाद घर भेज दिया गया। बता दें कि अकेले मुंबई में सोमवार को 1430 नये मामले दर्ज हुए और 38 संक्रमित लोगों की मौत हो गयी। बृहन्मुंबई नगर निगम (BMC) के अनुसार मुंबई में कुल संक्रमित मरीजों की संख्‍या 31,789 तक पहुंच गयी है और अब तक 1026 की मौत हो चुकी है। आलम यह है कि मुंबई से अब लोग आसपास के राज्‍यों में अपने रिश्‍तेदारों के घर जा रहे हैं।

गौरतलब है कि दुनियाभर में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्‍या 53 लाख के पार पहुंच गई है। वहीं, संक्रमण से मौत का आंकड़ा 342,000 के पार पहुंच गया है। विश्‍व स्‍वास्‍थ्‍य संगठन (WHO) ने 11 मार्च को कोरोना वायरस संक्रमण को वैश्विक महामारी घोषित किया था। ऐसा माना जा रहा है कि कोरोना वायरस की उत्‍पत्ति चीन के वुहान शहर की एक लैब में हुई। हालांकि, चीन इन आरोपों को सिरे से खारिज करता रहा है। विश्‍व में कोरोना वायरस संक्रमण से सबसे ज्‍यादा अमेरिका प्रभावित है। अमेरिका में अब तक 16,53,904 कोरोना वायरस संक्रमण के मामले सामने आ चुके हैं। वहीं, 97,948 लोगों की संक्रमण की वजह से मौत हो चुकी है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.