Move to Jagran APP

Coronavirus: एक सप्ताह के अंदर भारत में विश्व के 23 फीसद से अधिक मामले आए सामने

Coronavirus India Updates भारत में 4 से 10 अगस्त तक एक सप्ताह की अवधि में कोरोना के कुल 411379 मामले सामने आए

By Dhyanendra SinghEdited By: Published: Tue, 11 Aug 2020 10:33 PM (IST)Updated: Tue, 11 Aug 2020 10:33 PM (IST)
Coronavirus: एक सप्ताह के अंदर भारत में विश्व के 23 फीसद से अधिक मामले आए सामने
Coronavirus: एक सप्ताह के अंदर भारत में विश्व के 23 फीसद से अधिक मामले आए सामने

नई दिल्ली, प्रेट्र। विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के आंकड़ों के मुताबिक भारत में पिछले सात दिनों में, चार से 10 अगस्त तक, प्रतिदिन कोरोना के अमेरिका और ब्राजील से अधिक मामले सामने आए। आंकड़ों के मुताबिक कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में अमेरिका और ब्राजील के बाद भारत तीसरा सर्वाधिक प्रभावित देश है।भारत में 'चार से 10 अगस्त के बीच' विश्व के 23 फीसद से अधिक मामले सामने आए, जबकि इस महामारी से विश्व की 15 प्रतिशत से अधिक मौतें दर्ज की गई। भारत में (चार अगस्त से) 10 अगस्त तक एक सप्ताह की अवधि में कोरोना के कुल 4,11,379 मामले सामने आए, जबकि इस दौरान महामारी से 6,251 लोगों की मौत हुई।

loksabha election banner

वहीं, अमेरिका में इसी अवधि के दौरान संक्रमण के 3,69,575 मामले सामने आए और 7,232 लोगों की मौतें हुई। उल्लेखनीय है कि कोरोना वायरस संक्रमण और इस महामारी से होने वाली मौतों के मामलों में अमेरिका प्रथम स्थान पर है। इस अवधि में ब्राजील में संक्रमण के 3,04,535 मामले सामने आए, जबकि 7,232 लोगों की कोरोना से मौत हो गई।

भारत में तेजी से बढ़ रहे नए मामले

डब्ल्यूएचओ के आंकड़ों के मुताबिक भारत में 10 अगस्त को संक्रमण के 62,064 नए मामले सामने आए, जबकि अमेरिका में यह संख्या 53,893 तथा ब्राजील में 49,970 रही। भारत में नौ अगस्त को एक दिन में 64,399 नए मामले सामने आए, जबकि अमेरिका में 61,028 और ब्राजील में 50,230 मामले सामने आए। इसके एक दिन पहले, आठ अगस्त को भारत में एक दिन में 61,537 नए मामले सामने आए, जबकि अमेरिका और ब्राजील में यह संख्या क्रमश: 55,318 और 53,139 रही थी।

छह अगस्त को भारत में 56 हजार से ज्यादा नए मामले

वहीं, सात अगस्त को भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के 62,538 नए मामले सामने आए जबकि अमेरिका में 53,373 और ब्राजील में 57,152 मामले आए। डब्ल्यूएचओ के आंकड़ों के मुताबिक इससे पहले छह अगस्त को देश में 56,282 नए मामले सामने आए, जबकि अमेरिका और ब्राजील में क्रमश:49,629 और 51,603 नए मामले आए। पांच अगस्त को भारत में 24 घंटे की अवधि में कोरोना वायरस संक्रमण के 52,509 नए मामले सामने आए, जबकि अमेरिका और ब्राजील में ये आंकड़े क्रमश: 49,151 और 16,641 रहे थे। इसके एक दिन पहले, चार अगस्त को भारत में संक्रमण के 52,050 नए मामले सामने आए थे, जबकि अमेरिका में 47,183 और ब्राजील में 25,800 नए मामले सामने आए थे।

इस अवधि के दौरान भारत में प्रति 10 लाख आबादी पर 18,300 जांच हुई। जबकि, अमेरिका में यह संख्या 1,99,803 और ब्राजील में 62,200 रही।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.