देश में सुधर रहे हालात लेकिन डरा रहा केरल, 91 फीसद से ज्‍यादा को दी गई वैक्‍सीन की पहली डोज लेकिन थम नहीं रहीं कोरोना से मौतें

देश में कोरोना संक्रमण को लेकर हालात धीरे-धीरे सुधर रहे हैं। समाचार एजेंसी पीटीआइ की रिपोर्ट के मुताबिक देश में एक दिन में कोरोना संक्रमण के 18870 नए मामले सामने आए जिसके साथ संक्रमितों का कुल आंकड़ा बढ़कर 33716451 हो गया।