Move to Jagran APP

Corona Updates:11 दिन में 10 लाख से अधिक मरीज हुए स्वस्थ, प्रमुख राज्यों में नए मामलों में आई भारी कमी

कोरोना महामारी से फिलहाल भारत को कुछ राहत मिलती नजर आ रही है। पिछले कुछ दिनों की तुलना में महाराष्ट्र समेत लगभग सभी प्रमुख राज्यों में नए मामलों में भारी कमी आई है इसकी एक वजह रविवार को कोरोना टेस्ट में आई भारी गिरावट भी हो सकती है।

By Arun Kumar SinghEdited By: Published: Tue, 29 Sep 2020 06:15 AM (IST)Updated: Tue, 29 Sep 2020 06:15 AM (IST)
Corona Updates:11 दिन में 10 लाख से अधिक मरीज हुए स्वस्थ, प्रमुख राज्यों में नए मामलों में आई भारी कमी
कोरोना वायरस का टेस्‍ट करते कर्मचारी (फाइल फोटो)।

नई दिल्ली, जेएनएन। कोरोना महामारी से फिलहाल भारत को कुछ राहत मिलती नजर आ रही है। पिछले कुछ दिनों से लगातार नए मामलों से अधिक मरीज स्वस्थ हो रहे हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक सिर्फ 11 दिन में ही 10 लाख से अधिक मरीज स्वस्थ हुए हैं, जबकि, 12 दिन में 10 लाख नए मरीज बढ़े हैं। आखिरी 10 लाख नए मरीज 11 दिन में बढ़े थे। पिछले कुछ दिनों की तुलना में महाराष्ट्र समेत लगभग सभी प्रमुख राज्यों में नए मामलों में भारी कमी आई है, इसकी एक वजह रविवार को कोरोना टेस्ट में आई भारी गिरावट भी हो सकती है। 

loksabha election banner

कोरोना को मात देने वाले लोगों का आंकड़ा 50.88 लाख

समाचार एजेंसियों से सोमवार रात 9.30 बजे तक मिले आंकड़ों के मुताबिक रविवार देर रात से अब तक नए मामलों में भारी कमी आई है। वैसे आमतौर पर सोमवार को नए मामले कम सामने आते हैं। देशभर में 64,474 नए मामलों के साथ संक्रमितों का आंकड़ा 61.30 लाख से अधिक हो गया है। इस दौरान 85,853 मरीज ठीक भी हुए हैं और कोरोना को मात देने वाले लोगों की संख्या 50.88 लाख पर पहुंच गई है। इस महामारी की वजह से अब तक 96,244 लोगों की मौत भी हो चुकी है। पिछले चौबीस घंटों में 778 लोगों की जान गई, जिसमें सबसे अधिक महाराष्ट्र में 180, उत्तर प्रदेश में 58, बंगाल में 56, दिल्ली और आंध्र प्रदेश में 37-37, केरल में 20, ओडिशा में 16 और गुजरात में 12 मौतें शामिल हैं। 

रविवार को 7.09 लाख कोरोना जांच

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आइसीएमआर) के मुताबिक रविवार को कुल 7.09 लाख नमूनों का परीक्षण किया गया। इनको मिलाकर अब तक कोरोना संक्रमण का पता लगाने के लिए कुल सात करोड़ 20 लाख से अधिक सैंपल्स टेस्ट किए जा चुके हैं। 

महाराष्ट्र-दिल्ली में घटे नए मामले

महाराष्ट्र में 11,921 नए मामले सामने आए हैं और 19,932 मरीज ठीक हुए हैं। राज्य में संक्रमितों का आंकड़ा 13.51 लाख को पार कर गया है और 10.49 लाख मरीज ठीक हुए हैं। सक्रिय मामले 2.65 लाख रह गए हैं। पिछले कई हफ्तों से राज्य में रोज 20 हजार के आसपास नए मामले मिल रहे थे। दिल्ली में अचानक चार हजार से घटकर नए मामलों की संख्या दो हजार से नीचे आ गई है। राष्ट्रीय राजधानी में 1,984 नए केस मिले हैं और मरीजों का आंकड़ा 2.73 लाख पर पहुंच गया है। गुजरात में 1,404 नए मामलों के साथ 1.34 लाख से अधिक संक्रमित हो गए हैं। 

दक्षिण भारत में भी प्रकोप कम हुआ 

दक्षिण भारत के राज्यों में भी नए मामलों में भारी कमी दर्ज की गई है। केरल में पिछले दो दिनों से सात हजार से अधिक नए केस मिल रहे हैं, अब 4,538 नए मामले मिले हैं और कुल संक्रमितों की संख्या 1.78 लाख हो गई है। आंध्र प्रदेश में भी कई दिनों के बाद छह हजार कम मामले मिले हैं। 5,487 नए केस के साथ राज्य में मरीजों का आंकड़ा 6.81 लाख को पार कर गया है। तेलंगाना में 1378 और पुडुचेरी में 286 नए मामले सामने आए हैं दोनों राज्यों में क्रमश: 1.87 लाख और 26 हजार से अधिक हो गई है। 

उत्तर प्रदेश-बंगाल में भी घटे केस

उत्तर प्रदेश और बंगाल में भी नए मामलों में कुछ कमी आई है। उत्तर प्रदेश में 3,838 (कुल 3.90 लाख), बंगाल में 3,155 (2.5 लाख), ओडिशा में 3,235 (2.12 लाख) और जम्मू-कश्मीर में 824 (73 हजार) नए मामले मिले हैं।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.