Move to Jagran APP

Covid Cases in India: पिछले 24 घंटे में आए 2 लाख 58 हजार कोरोना केस, ओमिक्रोन वैरिएंट के मामले पहुंचे 8 हजार के पार

देश में बीते 24 घंटे में कोरोना के 258089 नए मामले सामने आए हैं जो कि कल से 13113 कम हैं। इसके साथ ही कोरोना से ठीक होने वाले लोगों में भी इजाफा हुआ है। पिछले 24 घंटे में 151740 कोरोना मरीज ठीक हुए हैं।

By Mahen KhannaEdited By: Published: Mon, 17 Jan 2022 09:33 AM (IST)Updated: Mon, 17 Jan 2022 11:48 AM (IST)
Covid Cases in India: पिछले 24 घंटे में आए 2 लाख 58 हजार कोरोना केस, ओमिक्रोन वैरिएंट के मामले पहुंचे 8 हजार के पार
24 घंटे में कोरोना की रफ्तार घटी। (फाइल फोटो)

 नई दिल्ली, एएनआइ। देश में कोरोना के हाहाकार के बीच आज एक राहत भरी खबर सामने आई है। देश में बीते 24 घंटे में कोरोना के 2,58,089 नए मामले सामने आए हैं जो कि कल से 13,113 कम हैं। इसके साथ ही कोरोना से ठीक होने वाले लोगों में भी इजाफा हुआ है। केंद्रीय स्वास्थय मंत्रालय से मिली जानकारी के अनुसार भारत में पिछले 24 घंटे में 1,51,740 कोरोना मरीज ठीक हुए हैं और 385 लोगों की मौत हुई है। तीसरी लहर में यह पहली दफा है जब कोरोना केसों में 24 घंटों में इतनी कमी देखने को मिली है। अब कोरोना के कुल एक्टिव केसों की संख्या 16,56,341 हो गई है। कोरोना से ठीक होने वालों की बात करें तो यह आंकड़ा 3,52,37,461 पर पहुंच गया है। देशभर में कुल मौतें अब 4,86,451 हो गई है।

loksabha election banner

ओमिक्रोन केसों में तेजी जारी

दूसरी ओर अब ओमिक्रोन के मामलों में लगातार बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। देश में ओमिक्रान के कुल मामले 8,209 हो गए हैं। वहीं रविवार तक इसके कुल 7,743 मामले थे।

Koo App

Statewise status of Omicron Variant

View attached media content - Prasar Bharati News Services (@pbns_india) 17 Jan 2022

कुल वैक्सीनेशन डोज की संख्या अब 157 करोड़ के पार

देश में कुल वैक्सीनेशन डोज की संख्या 1,57,20,41,825 पहुंच गई है। बता दें कि कल ही कोरोना वायरस के खिलाफ टीकाकरण अभियान का एक साल पूरा हुआ है। इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने देशवासियों को बधाई दी थी। एक साल में देश की 93 प्रतिशत वयस्क आबादी को टीके की पहली डोज लगाई जा चुकी है जबकि 69.8 प्रतिशत से अधिक का पूर्ण टीकाकरण किया जा चुका है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.