Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

Congress: हमारा काम BJP-RSS की विभाजनकारी राजनीति से लड़ना, कांग्रेस की बैठक में बोले राहुल-खरगे

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने मंगलवार को यहां अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआइसीसी) के नवनियुक्त सचिवों और संयुक्त सचिवों के साथ बैठक की। शीर्ष नेतृत्व ने कहा कि पार्टी नेताओं को भाजपा-आरएसएस की विभाजनकारी राजनीति से लड़ना होगा और संविधान की रक्षा के लिए दृढ़ता से काम करना होगा। खरगे ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि कांग्रेस हर भारतीय तक पहुंचेगी।

By Jagran News Edited By: Jeet Kumar Updated: Wed, 04 Sep 2024 06:29 AM (IST)
Hero Image
हमारा काम BJP-RSS की विभाजनकारी राजनीति से लड़ना- कांग्रेस

पीटीआई, नई दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने मंगलवार को यहां अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआइसीसी) के नवनियुक्त सचिवों और संयुक्त सचिवों के साथ बैठक की।

शीर्ष नेतृत्व ने कहा कि पार्टी नेताओं को भाजपा-आरएसएस की विभाजनकारी राजनीति से लड़ना होगा और संविधान की रक्षा के लिए दृढ़ता से काम करना होगा। सूत्रों ने बताया कि खरगे और राहुल ने कांग्रेस मुख्यालय में नेताओं से मुलाकात की तथा संगठन को मजबूत करने और पार्टी का जनाधार बढ़ाने पर उनकी प्रतिक्रिया मांगी।

सत्ता को सच का आईना दिखाने के लिए कांग्रेस प्रतिबद्ध

खरगे ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि कांग्रेस हर भारतीय तक पहुंचेगी। उन्होंने कहा कि हम अपने संगठन को मजबूत करने, हर किसी की आवाज को शामिल करने और सत्ता को सच का आईना दिखाने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

कांग्रेस महासचिव और संगठन प्रभारी केसी वेणुगोपाल ने कहा कि हम एक ताकत हैं जो सामाजिक परिवर्तन के लिए काम करते हैं, जबकि भाजपा सामाजिक ठहराव का प्रतिनिधित्व करती है।