Move to Jagran APP

मोदी को पीएम बनाने के लिए काम करेंगे अमीन

अहमदाबाद [शत्रुघ्न शर्मा]। यह सियासत है। यहां कुछ भी असंभव नहीं। कल तक जिन्हें वह गुजरात के मुख्यमंत्री के काबिल नहीं समझते थे, आज उन्हीं को प्रधानमंत्री बनाने की कसम खा रहे थे। दरअसल, गुजरात के पूर्व उप मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता नरहरि अमीन गुरुवार को भाजपा में शामिल हो गए। अपने साथ उन्होंने अपने समर्थकों की फौज को भी भगवा धारण करवा दिया। साथ ही एलान कर दिया कि गुजरात विधानसभा चुनाव में भाजपा की जीत पक्की है। मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी को तो 2014 में प्रधानमंत्री बनने की तैयारी करनी चाहिए। मोदी ने भी अमीन को लोगों की सेवा करने वाला नेता बताया और उम्मीद जताई की भाजपा में उनके आने से लोकतंत्र मजबूत होगा।

By Edited By: Published: Thu, 06 Dec 2012 09:29 AM (IST)Updated: Thu, 06 Dec 2012 07:52 PM (IST)
मोदी को पीएम बनाने के लिए काम करेंगे अमीन

अहमदाबाद [शत्रुघ्न शर्मा]। यह सियासत है। यहां कुछ भी असंभव नहीं। कल तक जिन्हें वह गुजरात के मुख्यमंत्री के काबिल नहीं समझते थे, आज उन्हीं को प्रधानमंत्री बनाने की कसम खा रहे थे। दरअसल, गुजरात के पूर्व उप मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता नरहरि अमीन गुरुवार को भाजपा में शामिल हो गए। अपने साथ उन्होंने अपने समर्थकों की फौज को भी भगवा धारण करवा दिया। साथ ही एलान कर दिया कि गुजरात विधानसभा चुनाव में भाजपा की जीत पक्की है। मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी को तो 2014 में प्रधानमंत्री बनने की तैयारी करनी चाहिए। मोदी ने भी अमीन को लोगों की सेवा करने वाला नेता बताया और उम्मीद जताई की भाजपा में उनके आने से लोकतंत्र मजबूत होगा।

loksabha election banner

विधानसभा चुनाव में टिकट न मिलने से नाराज अमीन ने मंगलवार को कांग्रेस से 21 साल पुराना नाता तोड़ लिया था। गुरुवार को वह अपने करीब 180 समर्थकों के साथ भाजपा में शामिल हो गए। इनमें राज्य कांग्रेस प्रवक्ता जयंती परमार व हितेश पटेल, महासचिव आशीष अमीन, किसान प्रकोष्ठ के चेयरमैन दशरथ पटेल, शिक्षक प्रकोष्ठ के प्रमुख दिग्विजय सिंह गोहिल और अहमदाबाद कांग्रेस उपाध्यक्ष आरसी पटेल भी शामिल हैं। भाजपा को अमीन के आने से सौराष्ट्र में फायदा मिलने की उम्मीद है।

भाजपा अलग पार्टी बनाने वाले केशूभाई पटेल की काट भी अमीन में देख रही है। केशूभाई की तरह अमीन भी पटेल समुदाय से ही आते हैं। भाजपा का दामन थामने के साथ ही नरहरि अमीन ने कांग्रेस आलाकमान पर सीधा निशाना साधा। उन्होंने कहा कि टिकट वितरण से पहले कांग्रेस में सबकुछ ठीक चल रहा था। लेकिन टिकट वितरण के साथ ही पार्टी में मतभेद सामने आ गए। सभी नेता अपने समर्थकों को टिकट दिलाना चाहते थे। ऐसे में आलाकमान ने भी जमीन से जुड़े नेताओं की अनदेखी की। अमीन ने कहा कि 2012 में गुजरात में भाजपा की जीत तय है, तैयारी तो अब 2014 की करनी है।

प्रदेश भाजपा कार्यालय के बाहर खुद मोदी ने नरहरि अमीन व उनके समर्थकों को भाजपा में प्रवेश कराया। मोदी ने लोकतंत्र को मजबूत करने व गुजरात की सेवा करने के लिए इन नेताओं के भाजपा में आने के फैसले की तारीफ की। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के परिवारवाद के खिलाफ यह घटना गुजरात के राजनीतिक इतिहास में अहम है। मोदी ने कहा कि कांग्रेस ने हमेशा अपने कार्यकर्ताओं के साथ धोखा किया है।

अमित शाह का जायका बिगड़ा

अमीन के भाजपा में शामिल होने से उसे नारणपुरा, साबरमती, गाधीनगर, घाटलोडिया तथा एलिसब्रिज सीट पर फायदा हो सकता है। लेकिन अमीन के आने से नारणपुरा से ही चुनाव लड़ रहे पूर्व गृहमंत्री और मोदी के करीबी अमित शाह का जायका बिगड़ गया।

शाह ने अमीन से गुजरात क्रिकेट एसोसिएशन की कप्तानी छीनकर मोदी के हाथ में थमाई थी। अब अमीन भाजपा में शामिल हो गए तो शाह को मोदी से उत्तराधिकार में एसोसिएशन का अध्यक्ष पद मिलने पर खतरा दिखाई दे रहा है। इसीलिए शाह ने अमीन के पार्टी में आने पर हाथ तो मिलाया लेकिन दिल नहीं मिला सके और केसरिया खेस नहीं पहन कर लगे हाथ अपना रुख भी बता दिया।

लगातार हार के कारण अमीन का कटा टिकट

काग्रेस के किसी नेता ने अमीन को टिकट नहीं देने का कारण नहीं बताया, लेकिन युवा नेता व राहुल गाधी के करीबी अशोक तंवर ने कहा कि नरहरि अमीन पिछले चार विधानसभा चुनाव लगातार हार रहे, इसलिए टिकट नहीं देने का फैसला पूरी तरह सही था। अमीन के पार्टी से जाने पर नुकसान कुछ होने वाला नहीं है।

'अमीन भाजपा में शामिल हुए उनको शुभकामनाएं। राजनीति में ऐसा होता रहता है। नेता एक से दूसरी पार्टी में जाते है लेकिन निजी संबंध बने रहते है। अमीन से हमारे वर्षो पुराने संबंध है, जो रहेगे।'

- शकर सिंह वाघेला, अध्यक्ष गुजरात काग्रेस प्रचार समिति

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.