Move to Jagran APP

हादसाः मुंबई-हावड़ा मेल के तीन डिब्बे पटरी से उतरे, 12 ट्रेनें रद

महाराष्ट्र में इगतपुरी के नजदीक मुंबई-हावड़ा मेल बेपटरी हो गई। जिसके बाद इस रूट से जाने वाली 12 ट्रेन रद कर दी गई हैं।

By Vikas JangraEdited By: Published: Sun, 10 Jun 2018 09:06 AM (IST)Updated: Sun, 10 Jun 2018 11:00 AM (IST)
हादसाः मुंबई-हावड़ा मेल के तीन डिब्बे पटरी से उतरे, 12 ट्रेनें रद
हादसाः मुंबई-हावड़ा मेल के तीन डिब्बे पटरी से उतरे, 12 ट्रेनें रद

नई दिल्ली [एएनआई]। महाराष्ट्र में रविवारव अलसुबह मुंबई-हावड़ा मेल (12809) के तीन डिब्बे पटरी से उतर गए। हादसे में अभी तक जान-माल के नुकसान की कोई सूचना नहीं मिली है। सुरक्षा बलों ने मौके पर पहुंचकर राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया है। हादसे के बाद इस रूट पर जाने वाली 12 ट्रेन रद कर दी गई हैं। 

loksabha election banner

हालांकि, इसके कारण डाउन मेन लाइन और मिडिल लाइन पर यातायात बाधित हुआ है। अप मेन लाइन पर कोई प्रभाव नहीं है। रेलवे ने मदद और अन्य जानकारी के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं-

कल्याण- 0251-2311499
दादर- 022-24114836
इगतपुरी- 02553-244020

साथ ही घटना के कारण डायवर्ट हुई ट्रेनों की जानकारी भी दी गई है-

पुणे-दौंड-मनमाड मार्ग पर डायवर्ट ट्रेनें-
11057 CSMT- अमृतसर एक्सप्रेस
15645 LTT- गुवाहाटी एक्सप्रेस
12167 LTT-वाराणसी एक्सप्रेस

वसई रोड-सूरत-जलगांव रूट पर डायवर्ट ट्रेनें -
11093 CSMT-वाराणसी महानगरी एक्सप्रेस
12141 LTT-पाटलीपुत्र एक्सप्रेस
15066 पनवेल-गोरखपुर एक्सप्रेस
12811 LTT-हटिया एक्सप्रेस

शनिवार को गाजियाबाद में हुआ हादसा

वहीं नई दिल्ली से पटना जा रही संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस (12394) गाजियाबाद में कोटगांव रेलवे फाटक के पास शनिवार की शाम 06:38 बजे बेपटरी हो गई। ट्रेन के सबसे पीछे वाले लगेज और जनरेटर कोच के सभी चक्के झटके के साथ पटरी से उतर गए। ट्रेन ड्राइवर ने इमरजेंसी ब्रेक लगाए और घटना की सूचना पर दिल्ली डिवीजन के डीआरएम और एजीएम मौके पर पहुंचे। हादसे के बाद ट्रेनों का संचालन प्रभावित हुआ। यहां भी हादसे में जान-माल के नुकसान की कोई ख़बर नहीं है। 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.