असम में घटती हिंदू आबादी पर सीएम सरमा ने जताई चिंता, बोले- बंगाल-झारखंड में भी ऐसी ही स्थिति होने की आशंका
बांग्लादेश में जारी अशांति के बीच असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने असम और बांग्लादेश में घटती हिंदू आबादी को लेकर चिंता जताई है। सीएम सरमा ने एक ग्राफिक के माध्यम से दिखाया कि असम में हिंदू आबादी घटकर 2011 में 61.47 प्रतिशत रह गई है जो 1951 में 70.78 प्रतिशत थी जबकि इसी अवधि में बांग्लादेश में यह 22 प्रतिशत से घटकर 8.5 प्रतिशत हो गई है।
एएनआइ, कामरूप। बांग्लादेश में जारी अशांति के बीच असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने असम और बांग्लादेश में घटती हिंदू आबादी को लेकर चिंता जताई है। उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल और झारखंड में भी ऐसी ही स्थिति होने की आशंका है।
आगे सीएम सरमा ने कहा कि असम और बांग्लादेश के 2011 तक के आधिकारिक जनगणना आंकड़े जनसांख्यिकीय बदलाव को दर्शाते हैं। जनगणना रिपोर्ट में कहा गया है कि असम में 1951 से 2011 तक हिंदू आबादी में 9.23 प्रतिशत की गिरावट आई है और बांग्लादेश में 13.5 प्रतिशत की गिरावट आई है।
असम में हिंदू आबादी घटकर 2011 में 61.47 प्रतिशत रह गई
सीएम सरमा ने अपनी पोस्ट के साथ एक ग्राफिक को भी शामिल किया, जिसमें दिखाया गया कि असम में हिंदू आबादी घटकर 2011 में 61.47 प्रतिशत रह गई है, जो 1951 में 70.78 प्रतिशत थी, जबकि इसी अवधि में बांग्लादेश में यह 22 प्रतिशत से घटकर 8.5 प्रतिशत हो गई है।
असम में बढ़ रही मुस्लिम आबादी
दूसरी ओर, असम में मुस्लिम आबादी 60 साल की अवधि में 25.37 प्रतिशत से बढ़कर 34.23 प्रतिशत हो गई, जबकि बांग्लादेश में यह 76 प्रतिशत से बढ़कर 90.4 प्रतिशत हो गई।