Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

छात्र के साथ पढ़ने वाली लड़की की मां ने जहरीला कोल्ड ड्रिंक पिलाकर ले ली जान, वजह जानकर हो जाएंगे हैरान

घटना पुडुचेरी के कराईक्कल में हुई। मृतक बालामणिकंदन नेहरू नगर कराईक्कल के एक निजी स्कूल में कक्षा 8 का छात्र था और उसने कक्षा में टाप किया था। पुलिस ने उसके सहपाठी की मां विक्टोरिया सहयारानी को गिरफ्तार किया है।

By Arun Kumar SinghEdited By: Updated: Sun, 04 Sep 2022 08:06 PM (IST)
Hero Image
कराईकल पुलिस के मुताबिक, महिला को बालमणिकंदन से जलन होती थी

पुडुचेरी, एजेंसी| एक चौंकाने वाली घटना में आठवीं कक्षा की एक छात्रा की मां ने अपने सहपाठी को जहर देकर मार डाला, जिसने परीक्षा में टाप किया था। यह घटना पुडुचेरी के कराइकाल में हुई। कराइकाल में स्टर्लाइट इंग्लिश स्कूल में आठवीं कक्षा में पढ़ने वाले एक छात्र के साथ पढ़ने वाली एक लड़की की मां ने जहरीला कोल्ड ड्रिंक पिलाकर छात्र की जान ले ली। लड़की की मां ने स्कूल के वाचमैन के माध्यम से कोल्ड ड्रिंक पिलाया। आरोपित महिला गिरफ्तार कर ली गई है। पुलिस के अनुसार, यह पढ़ाई में प्रतिस्पर्धा का मामला लग रहा है।

छात्र बाला मणिकंदन के पिता राजेंद्रन कराइकाल में एक फेयर प्राइस शाप में काम करते हैं। उन्होंने बताया कि उनका बेटा शनिवार सुबह स्कूल में आयोजित वार्षिक कार्यक्रम में भाग लेने गया था। दोपहर में घर लौटने के बाद बाला उल्टी करने लगा। अपने माता-पिता को उसने बताया कि स्कूल में वाचमैन ने उसे कोल्ड ड्रिंक दिया और तभी से उल्टी हो रही है। तुरंत ही बाला को कराइकाल सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

मृतक बालामणिकंदन नेहरू नगर, कराईक्कल के एक निजी स्कूल में कक्षा 8 का छात्र था और उसने कक्षा में टाप किया था। पुलिस ने उसके सहपाठी की मां विक्टोरिया सहयारानी को गिरफ्तार किया है। कराइकल पुलिस के मुताबिक, महिला को बालमणिकंदन से जलन होती थी, जिसने अपनी बेटी को दूसरे स्थान पर धकेलते हुए कक्षा में टाप किया था।

लड़के को दिया था कोल्‍ड ड्रिंक में जहर

स्कूल ने बताया कि उन्होंने बाला के लिए जो कोल्ड ड्रिंक भेजा था, वही दिया गया। माता-पिता ने कहा कि उन्होंने अपने बेटे के लिए कोल्ड ड्रिंक नहीं भेजा था। माता-पिता ने वाचमैन देवधास से पूछताछ की तो उसने बताया कि बाला की रिश्तेदार होने का दावा करने वाली महिला ने उसे कोल्ड ड्रिंक दिया था। सीसीटीवी फुटेज से पता चला कि कोल्ड ड्रिंक देने वाली महिला सकाया रानी विक्टोरिया थी। सकाया की बेटी भी उसी कक्षा की छात्रा है। बाला की मां ने कराइकाल सिटी थाने में शिकायत देकर सकाया के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। मामला दर्ज कर पुलिस जांच में जुटी है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट से पता चला कि शराब में जहर मिला हुआ था और जानबूझकर बालामणिगंदन को मारने के लिए दिया गया था।

टापर बनने से लड़के से करती थी ईर्ष्‍या

घटना के तुरंत बाद पुलिस ने विक्टोरिया सहयारानी को गिरफ्तार कर लिया और उसने पुलिस को बताया कि वह बालामणिगंदन से ईर्ष्या करती है जो नियमित रूप से टापर बन जाता था, जबकि उसकी बेटी केवल दूसरे स्थान पर पहुंच पाती है। विक्टोरिया सहयारानी को न्यायिक मजिस्ट्रेट अदालत में पेश किया गया और न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।