Move to Jagran APP

Chhath Special Trains: छठ पूजा के बाद वापसी की है चिंता, तो इन ट्रेनों में बुक कराएं टिकट; जानें पूरा शेड्यूल

Chhath Special Trains रेलयात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को देखते हुए रेलवे छठ पूजा स्पेशल ट्रेनों का संचालन करने जा रहा है जिससे यात्रियों को वापसी में टिकट बुक करने में दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़ेगा। आइए जानते हैं ट्रेनों का पूरा शेड्यूल...

By Achyut KumarEdited By: Published: Sat, 29 Oct 2022 10:40 AM (IST)Updated: Sat, 29 Oct 2022 10:40 AM (IST)
Chhath Special Trains: छठ पूजा के बाद वापसी की है चिंता, तो इन ट्रेनों में बुक कराएं टिकट; जानें पूरा शेड्यूल
Chhath Puja Special Trains: छठ पूजा के बाद वापसी में इन ट्रेनों में कराएं टिकट

नई दिल्ली, आनलाइन डेस्क। Chhath Puja Special Trains: छठ महापर्व के बाद लोगों के सामने वापसी की चिंता होती है। इन चिंताओं को दूर करने के लिए रेलवे ने कई स्पेशल ट्रेनें चलाई हुई हैं। इन ट्रेनों में लोग टिकट बुक करा सकते हैं। वे ट्रेनें कौन सी हैं, आइए जानते हैं...

loksabha election banner

छठ पूजा से वापसी पर इन ट्रेनों में कराएं टिकट

  • गाड़ी संख्या 0329 दानापुर से आनंद विहार टर्मिनल तक चलेगी। यह ट्रेन दानापुर से रात 10 बजकर 45 मिनट पर चलेगी और दोपहर तीन बजकर 15 मिनट पर आनंद विहार पहुंचेगी। यह ट्रेन 1 नवंबर और 4 नवंबर को प्रभावी होगी।
  • गाड़ी संख्या 03260 आनंद विहार टर्मिनल से रात 11 बजकर 30 मिनट पर चलेगी और शाम 4 बजकर 45 मिनट पर दानापुर पहुंचेगी। यह ट्रेन 2 नवंबर और 5 नवंबर को प्रभावी है।
  • गाड़ी संख्या 2351 रात 10 बजकर 45 मिनट पर दानापुर से चलेगी और दोपहर तीन बजकर 35 मिनट पर आनंद विहार टर्मिनल पहुंचेगी। यह ट्रेन 2 नवंबर को प्रभावी होगी।
  • गाड़ी संख्या 04001 भागलपुर-आनंद विहार पूजा स्पेशल ट्रेन 11 नवंबर तक प्रत्येक शुक्रवार को भागलपुर से शाम 7 बजकर 45 मिनट पर चलेगी और अगले दिन शाम 6 बजकर 40 मिनट पर आनंद विहार पहुंचेगी।
  • गाड़ी संख्या 03255 पटना-आनंदविहार टर्मिनस स्पेशल ट्रेन 7 नवंबर तक रोजाना पटना से सुबह 10 बजे चलकर रात को 11 बजकर 40 मिनट पर आनंद विहार तक पहुंचेगी।
  • गाड़ी संख्या 08623 पटना-रांची स्पेशल ट्रेन पटना से 30 अक्टूबर को सुबह 11 बजकर 30 मिनट पर चलेगी और रात 10 बजकर 35 मिनट पर रांची पहुंचेगी।
  • गाड़ी संख्या 02249 पटना-नई दिल्ली स्पेशल ट्रेन पटना से एक नवंबर को सुबह 9 बजे चलेगी और रात 10 बजकर 55 मिनट पर नई दिल्ली पहुंचेगी।
  • गाड़ी संख्या 01664 दानापुर-रानी कमलापति स्पेशल ट्रेन एक नवंबर को दानापुर से दोपहर 12 बजकर 45 मिनट पर चलेगी और अगले दिन सुबह 9 बजकर 50 मिनट पर रानी कमलापति स्टेशन पहुंचेगी।
  • गाड़ी संख्या 04009 जोगबनी- आनंद विहार स्पेशल ट्रेन 10 नवंबर तक प्रत्येक गुरूवार को जोगबनी से सुबह 9 बजे चलेगी और अगले दिन शाम 4 बजकर मिनट पर आनंद विहार पहुंचेगी।
  • गाड़ी संख्या 04039 बरौनी-नई दिल्ली स्पेशल ट्रेन बरौनी से 12 नवंबर तक प्रत्येक बुधवार और शनिवार को शाम 7 बजकर 40 मिनट पर चलेगी और अगले दिन शाम 4 बजकर 40 मिनट पर नई दिल्ली पहुंचेगी।
  • गाड़ी संख्या 04001 भागलपुर-आनंद विहार ट्रेन 11 नवंबर तक प्रत्येक शुक्रवार को भागलपुर से शाम 7 बजकर 45 मिनट पर चलेगी और अगले दिन शाम 6 बजकर 40 मिनट पर आनंद विहार पहुंचेगी।
  • गाड़ी संख्या 03318 सीतामढ़ी-धनबाद स्पेशल ट्रेन 13 नवंबर तक प्रत्येक रविवार को सीतामढ़ी से सुबह 9 बजकर तीन मिनट पर चलेगी और अगले दिन रात 9 बजकर 25 मिनट पर धनबाद पहुंचेगी।
  • गाडी संख्या 05508 (रक्सौल-कोलकाता) 9 नवंबर तक प्रत्येक सोमवार और बुधवार को रक्सौल से रात 9 बजे रवाना होगी और अगले दिन दोपहर एक बजकर 30 मिनट पर कोलकाता पहुंचेगी।
  • गाड़ी संख्या 0321 (पटना-सिकंदराबाद) 10 नवंबर तक प्रत्येक गुरुवार को पटना से शाम 4 बजे रवाना होगी और अगले दिन रात 11 बजकर 55 मिनट पर सिकंदराबाद पहुंचेगी।
  • गाड़ी संख्या 03230 (पटना-पुरी) 10 नवंबर तक प्रत्येक गुरुवार को पटना से सुबह 8 बजकर 45 मिनट पर चलेगी और अगले दिन दो बजकर 55 मिनट पर पुरी पहुंचेगी।
  • गाड़ी संख्या 09418 (पटना-अहमदाबाद) 29 नवंबर तक प्रत्येक मंगलवार को पटना से रात 11 बजकर 45 मिनट पर चलेगी और गुरुवार को सुबह 11 बजकर 20 मिनट पर अहमदाबाद पहुंचेगी।
  • गाड़ी संख्या 01677 (गया-नई दिल्ली सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन) 12 नवंबर तक प्रत्येक मंगलवार और शनिवार को गया से सुबह सात बजकर 10 मिनट पर रवाना होगी और रात 11 बजकर 35 मिनट पर नई दिल्ली पहुंचेगी।
  • गाड़ी संख्या 01675 (मुजफ्फरपुर- आनंद विहार) 11 नवंबर तक प्रत्येक मंगलवार और शुक्रवार को रात 11 बजकर 45 मिनट पर मुजफ्फरपुर से चलेगी और अगले दिन रात 11 बजकर 30 मिनट पर आनंद विहार पहुंचेगी।
  • गाड़ी संख्या 01044 (समस्तीपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस) 31 अक्टूबर को समस्तीपुर से रात 11 बजकर 30 मिनट पर चलेगी और अगले दिन सुबह सात बजकर 40 मिनट पर लोकमान्य तिलक टर्मिनस पहुंचेगी।
  • गाड़ी संख्या 04186 (बरौनी-ग्वालियर) एक नवंबर को बरौली ने सुबह 4 बजकर 30 मिनट पर चलेगी और अगले दिन सुबह 4 बजकर 15 मिनट पर ग्वालियर पहुंचेगी।

28 अक्टूबर से शुरू हुआ छठ महापर्व

छठ का महापर्व 28 अक्टूबर को नहाय खाय से शुरू हो गया है। 29 अक्टूबर को खरना है। 30 अक्टूबर को डूबते सूर्य और 31 अक्टूबर को उगते सूर्य को अर्घ्य दिया जाएगा। इस मौके पर रेलवे ने पूजा स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया है, ताकि यात्रियों को किसी भी तरह की परेशानी न हो। 

ये भी पढ़ें: Train Cancelled Today: आज रेलवे ने रद की 100 से अधिक ट्रेनें, यात्रा करने से पहले देख लें ये लिस्ट

ये भी पढ़ें: Chhath Puja 2022: दिल्ली से पटना के लिए विशेष राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन चलाने का ऐलान, नोट करें टाइमिंग


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.