नए संसद भवन के उद्घाटन पर 75 रुपये का सिक्का लॉन्च करेगी सरकार, पढ़ें क्या है इसकी खासियत

पीएम मोदी देश के नए संसद भवन का उद्घाटन 28 मई को करेंगे। इस मौके पर 75 रुपये का एक खास सिक्का भी लॉन्च किया जाएगा। सिक्के में 50% चांदी 40% तांबा 5% निकल और 5% जस्ता का मिश्रण होगा।