Move to Jagran APP

रेल यात्रियों को होली पर नहीं होगी समस्या, इन रूटों पर चलेंगी 22 स्पेशल ट्रेन

होली के अवसर पर रेलवे ने अतिरिक्त स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया है। यात्रियों की सहूलियत के लिए 22 ट्रेनें चलाई जाएंगी।

By Nancy BajpaiEdited By: Published: Sat, 03 Feb 2018 09:40 AM (IST)Updated: Sat, 03 Feb 2018 09:56 AM (IST)
रेल यात्रियों को होली पर नहीं होगी समस्या, इन रूटों पर चलेंगी 22 स्पेशल ट्रेन
रेल यात्रियों को होली पर नहीं होगी समस्या, इन रूटों पर चलेंगी 22 स्पेशल ट्रेन

नई दिल्ली (एएनआइ)। होली के त्योहार के मद्देनजर यात्रियों की अधिक भीड़ को देखते हुए रेलवे ने अतिरिक्त ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। ऐसे में जिन रेल यात्रियों को अबतक ट्रेन में कंफर्म सीट न मिल सकी हो उनको अब टेंशन लेने की जरूरत नहीं है। यात्रियों की सहूलियत और परिवहन की अधिक मांग को देखते हुए रेलवे होली के अवसर पर 22 स्पेशल ट्रेन चलाएगा। हिंदुओं के त्योहार होली और महाशिवरात्रि को देखते हुए रेलवे ने यह अहम फैसला लिया है।

loksabha election banner

इन रूट पर चलेगी स्पेशल ट्रेन

- बता दें कि ट्रेन संख्या 02171 और 02172 मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस से जम्मू तवी तक चलेगी।

- वहीं, अगला मार्ग छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस मुंबई से लखनऊ तक होगा। इसके अलावा इस मार्ग पर दो साप्ताहिक विशेष ट्रेन भी चलेगी। दो दिन यानी 27 फरवरी और 6 मार्च को ट्रेन संख्या 02011 दोपहर करीब 2:20 बजे छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस मुंबई से चलेगी। वहीं, ट्रेन संख्या 02012 साप्ताहिक विशेष लखनऊ से 28 फरवरी और 27 मार्च को दोपहर 3 बजे प्रस्थान करेगी।

- तीसरा रूट लोकमान्य तिलक टर्मिनस से गोरखपुर तक का होगा। इस रूट पर भी दो साप्ताहिक ट्रेनें चलेंगी। पहली ट्रेन (01017) 27 फरवरी और 6 मार्च को सुबह 7:50 बजे लोकमान्य तिलक टर्मिनस से प्रस्थान करेगी। वहीं दूसरी ट्रेन (01018) 28 फरवरी और 7 मार्च को सुबह 5:45 बजे गोरखपुर से प्रस्थान करेगी और तीसरे दिन सुबह 5:45 बजे लोकमान्य तिलक टर्मिनस पहुंचेगी।

- दो साप्ताहिक विशेष ट्रेन लोकमान्य तिलक टर्मिनस और करमाली के बीच भी चलेगी। ट्रेन नंबर 01145 लोकमान्य तिलक टर्मिनस को 2 मार्च और 30 मार्च को 1.10 बजे प्रस्थान करेगी और उसी दिन 11.00 बजे करमाली पहुंचेगी। दो मार्च और 30 मार्च को को ट्रेन नंबर 01146 दोपहर 2 बजे करमाली से चलेगी और अगले दिन 12:20 बजे लोकमान्य तिलक टर्मिनस पहुंचेगी।

- पांचवां मार्ग लोकमान्य तिलक टर्मिनस और सावंतवाड़ी रोड के बीच होगा। पांच मार्च और दो अप्रैल को ट्रेन नंबर 01137 लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 1:10 बजे प्रस्थान करेगी और सावंतवाड़ी 10:30 बजे पहुंचेगी। वहीं, पांच मार्च और दो अप्रैल को ट्रेन संख्या 01138 सावंतवाड़ी रोड से चलेगी और अगले दिन 12:20 बजे लोकमान्य तिलक टर्मिनस पहुंचेगी।

- अंतिम मार्ग पुणे से पटना तक का होगा। इस रूट पर दो साप्ताहिक ट्रेनें चलेंगी। 26 फरवरी और पांच मार्च को ट्रेन नंबर 01347 पुणे से रात 8:20 बजे प्रस्थान करेगी और पटना में तीसरे दिन सुबह 8:30 बजे पहुंचेगी। वहीं, पटना से 28 फरवरी और सात मार्च को सुबह 5:45 पर ट्रेन नंबर 01348 रवाना होगी और तीसरे दिन सुबह 4:05 बजे पुणे पहुंचेगी।

रामनगर से हावड़ा के लिए चलेगी होली स्पेशल ट्रेन

होली पर घर जाने वाले लोगों की भारी भीड़ होती है। इसी को देखते हुए पूर्वोत्तर रेलवे यात्रियों की सुविधा के लिए स्पेशल ट्रेन चलाएगा। 16 फरवरी को रामनगर से हावड़ा के लिए साप्ताहिक ट्रेन का वाया गोरखपुर संचालन होगा। विशेष होली स्टेशन ट्रेन 05007 रामनगर-हावड़ा स्पेशल वीकली ट्रेन रामनगर से 16 व 23 फरवरी तथा दो व नौ मार्च को चलेगी। वहीं 05008 हावड़ा-रामनगर स्पेशल ट्रेन 18 व 25 फरवरी तथा चार व 11 मार्च को चलाई जाएगी।

रामनगर से ट्रेन सायं 6:15 बजे प्रस्थान कर काशीपुर, बाजपुर होते हुए लालकुआं रात आठ बजे पहुंचेगी। यहां से किच्छा, बहेड़ी, इज्जतनगर होते हुए 10:40 बजे ट्रेन बरेली सिटी पहुंचेगी। आगे सीतापुर कैंट, गोंडा, बस्ती, खलीलाबाद होते हुए गोरखपुर से सुबह 8:35 बजे रवाना होकर अगले दिन 7.10 बजे हावड़ा पहुंचेगी। वापसी यात्रा में हावड़ा से 8:35 बजे ट्रेन चलेगी और अगले दिन दोपहर बाद 2:35 बजे लालकुआं और सायं 4.45 बजे रामनगर पहुंच जाएगी। ट्रेन में स्लीपर व जनरल क्लास के 6-6 कोच, थर्ड व सेकेंड एसी का एक-एक तथा एसएलआर के दो कोच होंगे।

जम्मू से उदयपुर के बीच साप्ताहिक गरीब रथ ट्रेन

होली के पर्व पर यात्रियों की भीड़ को देखते हुए भारतीय रेलवे ने जम्मू से उदयपुर के बीच साप्ताहिक गरीब रथ ट्रेन चलाने का फैसला लिया है। रेलगाड़ी संख्या 04972 जम्मू-उदयपुर प्रत्येक वीरवार जम्मू रेलवे स्टेशन से रवाना होगी। सुबह 09:30 यह ट्रेन जम्मू से चलेगी और शुक्रवार सुबह 09:20 बजे पहुंचेगी। यह ट्रेन 22 फरवरी से चलेगी और छह फेरे लगाने के बाद 29 मार्च को अंतिम फेरा लगाएगी।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.