Move to Jagran APP

भारी बारिश के चलते आज भी कई ट्रेनें रद, यात्रा से पहले जरूर देख लें अपनी गाड़ी की स्थिति

Railway announcement Many trains are cancelled मुंबई और पुणे डिविजन में भारी बारिश और जलजमाव की वजह से रेलवे ने कई ट्रेनें आज भी रद कर दी हैं।

By Krishna Bihari SinghEdited By: Published: Wed, 14 Aug 2019 10:33 AM (IST)Updated: Wed, 14 Aug 2019 10:57 AM (IST)
भारी बारिश के चलते आज भी कई ट्रेनें रद, यात्रा से पहले जरूर देख लें अपनी गाड़ी की स्थिति
भारी बारिश के चलते आज भी कई ट्रेनें रद, यात्रा से पहले जरूर देख लें अपनी गाड़ी की स्थिति

नई दिल्‍ली, एएनआइ। मुंबई और पुणे डिविजन में भारी बारिश और जलजमाव की वजह से रेलवे ने कई ट्रेनें आज भी रद कर दी हैं। रेलवे की ओर से जारी बयान के मुताबिक, कई ट्रेनों के रुट बदले गए हैं या तो छोटे कर दिए गए हैं। इसके अलावा 19 अगस्‍त को एक, 15 अगस्‍त को आठ, 16 अगस्‍त को पांच, 17 अगस्‍त और 18 अगस्‍त को तीन-तीन ट्रेनें रद रहेंगी। यही नहीं इनके अलावा पांच अन्‍य ट्रेनों को अगले आदेश तक रद रखा गया है।

loksabha election banner

रेलवे की ओर से जारी प्रेस विज्ञप्ति के मुताबिक, ट्रेन संख्‍या 51405 मिराज-कैसल रॉक, 51406 कैसलरॉक मिराज गाड़ी रद कर दी गई है जबकि 12146 पुरी एलटीटी, 18421 पुरी अजमेर के रुट में बदलाव किया गया है। इनके अलावा सात अन्‍य ट्रेनों के रूट छोटे किए गए हैं। 16 अगस्‍त को ट्रेन संख्‍या 12494 निजामुद्दीन पुणे, 14806 बाड़मेर यशवंतपुर, 22944 इंदौर पुणे, 22943 पुणे इंदौर, 16209 अजमेर मैसूर रद रहेगी। 17 अगस्‍त को तीन ट्रेनें कैंसिल रहेंगी जिनमें ट्रेन संख्‍या 19316 इंदौर लिंगमपाल्‍ली, 22943 पुणे इंदौर, 82654 जयपुर यशवंतपुर शामिल हैं।

18 अगस्‍त को भी तीन ट्रेनों को रद किया गया है। इनमें ट्रेन नं. 12493 पुणे निजामुद्दीन, 19315 लिंगमपाली इंदौर, 19567 तूतीकोरीन ओखा शामिल हैं। रेलवे के मुताबिक, 19 अगस्‍त को ट्रेन नं. 14805 यशवंतपुर बाड़मेर ट्रेन रद रहेगी। उपरोक्‍त सभी ट्रेनों के अलावा रेलवे ने पांच अन्‍य दूसरी ट्रेनों को भी अगले आदेश तक रद किया है। इनके अलावा 16 व 15 अगस्त को चलने वाली एक-एक ट्रेन को ट्रैक टूटने के कारण डायवर्ट किया गया है।  

अब खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस, डाउनलोड करें जागरण एप


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.