Move to Jagran APP

सीबीएसई 12वीं में छह क्षेत्रों के नतीजे घोषित

नई दिल्ली [जागरण न्यूज नेटवर्क]। सेंट्रल बोर्ड आफ सेकेंडरी एजुकेशन [सीबीएसई] की कक्षा 12वीं के नतीजे बुधवार को घोषित कर दिए गए। इसमें अजमेर, इलाहाबाद, भुवनेश्वर, गुवाहाटी, पंचकूला और पटना क्षेत्र शामिल है। चेन्नई और तिरुअनंतपुरम का परिणाम 26 मई को ही आ चुका है जबकि दिल्ली और देहरादून क्षेत्र के नतीजे गुरुवार को आएंगे।

By Edited By: Published: Wed, 28 May 2014 05:41 AM (IST)Updated: Wed, 28 May 2014 09:04 PM (IST)
सीबीएसई 12वीं में छह  क्षेत्रों के नतीजे घोषित

नई दिल्ली [जागरण न्यूज नेटवर्क]। सेंट्रल बोर्ड आफ सेकेंडरी एजुकेशन [सीबीएसई] की कक्षा 12वीं के नतीजे बुधवार को घोषित कर दिए गए। इसमें अजमेर, इलाहाबाद, भुवनेश्वर, गुवाहाटी, पंचकूला और पटना क्षेत्र शामिल है। चेन्नई और तिरुअनंतपुरम का परिणाम 26 मई को ही आ चुका है जबकि दिल्ली और देहरादून क्षेत्र के नतीजे गुरुवार को आएंगे।

loksabha election banner

सीबीएसई की तरफ से जारी विज्ञप्ति में बताया गया है कि परीक्षा परिणाम में एक बार फिर लड़कियों ने लड़कों से बाजी मारी है। भुवनेश्वर में सबसे ज्यादा 86.85 फीसद विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए। 86.22 फीसद के साथ अजमेर थोड़ा सा पीछे रह गया। पंचकूला में 82.84 फीसद, गुवाहाटी में 75.80 फीसद और पटना में 73.53 फीसद छात्र-छात्राएं पास हुए। इसके पहले तिरुअनंतपुरम में 94.26 फीसद और चेन्नई में 91.63 बच्चे पास होने में सफल हुए थे। 10वीं की तरह इस बार भी तिरुअनंतपुरम अभी तक सबसे आगे है। पूर्वी भारत में कुल 86.25 फीसद परीक्षार्थी पास हुए हैं जिसमें लड़कों की तुलना में लड़कियां ज्यादा हैं।

परीक्षा में जहां 89.92 फीसद लड़कियां उत्तीर्ण हुई हैं वहीं लड़कों का पास फीसद 83.44 रहा। दिल्ली और देहरादून का परिणाम 29 मई को आएगा। छात्र परीक्षा परिणाम सीबीएसई की वेबसाइट पर देख सकते हैं। इसके लिए स्कूल कोड और ईमेल आइडी निम्न वेबसाइट पर रजिस्टर्ड कराना होगा:-

www.results.nic.in

www.cbseresults.nic.in

www.cbse.nic.in

फोन से भी ले सकते हैं जानकारी

परीक्षा परिणाम की जानकारी इंटरैक्टिव वायस रिस्पांस सिस्टम द्वारा भी लिया जा सकता है। इसके लिए 30 पैसे प्रति मिनट की दर से भुगतान करना होगा। दिल्ली के निवासी 24300699 तथा बाहर के लोग 011-24300699 पर फोन कर सकते हैं। दिल्ली के एमटीएनएल उपभोक्ता 28127030 और बाहरी राज्यों के लोग 011- 28127030 पर डॉयल कर सकते हैं। बीएसएनएल के नंबर 1255536 पर भी संपर्क कर सकते हैं।

एसएमएस सुविधा भी उपलब्ध

एसएमएस के जरिए भी परीक्षा परिणाम की जानकारी ली जा सकती है। इसके लिए प्रति मैसेज एक रुपये का भुगतान करना होगा। छात्र cbse 12 और रोल नंबर लिखकर निम्न आपरेटरों के नंबर पर भेज सकते हैं:-

बीएसएनएल 57766

वोडाफोन 58888111

एयरसेल 58888111

टाटा डोकोमो 58888111

रिलायंस 58888111

एयरटेल 5207011

निक 9212357123, 7738299899

पढ़े: परिणाम घोषित होते ही खुशी से झूम उठे मेधावी

सीबीएसई परिणाम में बेटियों की जय


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.