Move to Jagran APP

CBSE 10th Results 2018: वीडियो- देखें टॉपर प्रखर मित्तल का एक्सक्लूसिव इंटरव्यू

अपनी सफलता का श्रेय रिमझिम अपने माता-पिता को देती हैं। जब कभी थोड़ी भी परेशानी होती थी तो माता-पिता ने हमेशा मोटीवेट किया है।

By Sanjeev TiwariEdited By: Published: Tue, 29 May 2018 02:51 PM (IST)Updated: Tue, 29 May 2018 03:56 PM (IST)
CBSE 10th Results 2018: वीडियो- देखें टॉपर प्रखर मित्तल का एक्सक्लूसिव इंटरव्यू
CBSE 10th Results 2018: वीडियो- देखें टॉपर प्रखर मित्तल का एक्सक्लूसिव इंटरव्यू

नई दिल्ली (जेएनएन)। सीबीएसई के 10वीं कक्षा के रिजल्ट में इस बार टॉपर्स का 'चौका' लगा है। चार स्टूडेंट्स 500 में से 499 अंक लेकर टॉप किए हैं। टॉप करने वाले 4 छात्रों में तीन लड़कियां शामिल हैं। दसवीं की परीक्षा में इस बार 1,31,493 स्टूडेंट्स ने 90 फीसद या उससे अधिक हासिल किए जबकि 95 फीसद या उससे अधिक अंक 27476 बच्चों ने हासिल किए।

loksabha election banner

देखें टॉपर प्रखर मित्तल का एक्सक्लूसिव इंटरव्यू...

इंजीनियर बनना चाहती हैं देश की टॉपर नंदिनी
सीबीएससी दसवीं की परीक्षा में देश में चार टॉपरों में से एक शामली की नंदिनी गर्ग ने 499 अंक प्राप्त किए हैं। स्कॉटिश इंटरनेशनल शामली स्कूल से पढ़ाई करने वाली नंदिनी अपनी सफलता का श्रेय अपने अभिभावक व अध्यापकों को देती हैं। वह कहती हैं कि हमारे स्कूल के सभी अध्यापक बहुत सहयोगी हैं। उन्होंने हमें सदा ही प्रोत्साहित किया है। वह कहती हैं कि मैंने ट्यूशन के बिना सेल्फ स्टडी की है। वह दिन में चार से पांच घंटे पढ़ाई करती थी।

इंजीनियर बनने का है सपना
नंदिनी कहती हैं कि वह कंप्यूटर साइंस से इंजीनियरिंग करना चाहती हैं। नंदिनी के पिता राजीव गर्ग व्यवसायी हैं और बाबा विजय कुमार गर्ग रिटायर्ड डीआइजी। वह कहती हैं कि वह अपने पिता से बहुत प्रभावित हैं।

नहीं सोचा था कि टॉप करूंगी
नंदिनी कहती हैं कि परीक्षा में बहुत मेहनत की थी। यह नहीं सोचा था कि देश में प्रथम स्थान प्राप्त करूंगी। प्रथम स्थान प्राप्त कर बहुत प्रसन्नता हो रही है। घर में भी सभी लोग बहुत उत्साहित और खुश हैं। 

तनावरहित होकर करें तैयारी
अब दसवीं की तैयारी करने वाले विद्यार्थियों को टिप्स देते हुए नंदिनी कहती हैं कि आप सभी तनाव रहित होकर तैयारी करें। सिर्फ पढ़ाई करें और रिजल्ट के विषय में बिल्कुल न सोचें।

माता-पिता ने किया मोटीवेट- रिमझिम
सीबीएसई दसवीं की परीक्षा में देश में टॉप करने वाले चार मेधावियों में से एक रिमझिम अग्रवाल कोटद्वार गोविंदनगर की रहने वाली है। रिमझिम ने आरपी स्कूल नगीना बिजनौर से हाईस्कूल की परीक्षा दी थी। अपनी सफलता का श्रेय वह अपने माता-पिता को देती हैं। जब कभी थोड़ी भी परेशानी होती थी तो माता-पिता ने हमेशा प्रोत्साहित किए।

पापा और भाई ने कराई तैयारी
रिमझिम बताती हैं कि उन्होंने ट्यूशन का सहारा न लेकर सेल्फ स्टडी की है। साथ ही पढ़ाई में पिता नीरज अग्रवाल और बड़े भाई नमन ने पूरी सहायता की है। भविष्य को लेकर अभी कुछ तय नहीं किया है। ग्यारहवीं में रिमझिम ने पीसीएम विषय लिए हैं। रिमझिम ने कहा कि पूरे देश में टॉप करने का सुनकर बहुत ही खुशी हो रही है। सब लोग बधाई दे रहे हैं।

 

अक्षत बनना चाहते हैं अंतरिक्ष यात्री
सीबीएससी दसवीं की परीक्षा में मुजफ्फरनगर के एसडी स्कूल के अक्षत वर्मा ने देश में दूसरा स्थान प्राप्त किया है। मुजफ्फरनगर के अक्षत ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता व अध्यापकों को दिया है। उन्हें 498 अंक मिले हैं।

अक्षत बताते हैं कि उन्होंने सेल्फ स्टडी से ही सफलता प्राप्त की है। बिना ट्यूशन के टाइम टेबल बनाकर पढ़ाई की है। जब कभी भी पढ़ाई में कुछ उलझन हुई तो परिवार के लोगों ने सदैव सहायता की।

बचपन का सपना करना है पूरा
अक्षत बताते हैं कि बचपन से उन्हें अंतरिक्ष की दुनिया आकर्षित करती है। ग्यारहवीं में पीसीएम लेकर वह अंतरिक्ष यात्री बनने का सपना पूरा करना चाहते हैं। इसके लिए वह अभी से ही प्रयास करेंगे।

अक्षत कहते हैं कि देश में दूसरे स्थान पर आकर बहुत खुशी हो रही है। परीक्षा के लिए बहुत मेहनत की थी पर यह नहीं सोचा था कि देश में दूसरे स्थान पर आएंगे। घर में सभी लोग उत्साहित हैं।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.