Move to Jagran APP

Carbon Monoxide Poisoning: दम घोंटू है कार्बन मोनोऑक्साइड, जानें इसके लक्षण और बचाव

एनडीआरएफ की टीम जब मौके पर पहुंची तो उन्हें कार्बन मोनोऑक्साइड की मौजूदगी का पता चला। ठंडक के दिनों में अक्सर बंद कमरे में जलती अंगीठी के कारण लोगों के मौत की वजह यही गैस बनती है।

By Sanjay PokhriyalEdited By: Published: Mon, 09 Dec 2019 09:37 AM (IST)Updated: Mon, 09 Dec 2019 09:37 AM (IST)
Carbon Monoxide Poisoning: दम घोंटू है कार्बन मोनोऑक्साइड, जानें इसके लक्षण और बचाव
Carbon Monoxide Poisoning: दम घोंटू है कार्बन मोनोऑक्साइड, जानें इसके लक्षण और बचाव

नई दिल्‍ली [जागरण स्‍पेशल]। Carbon Monoxide Poisoning Symptoms दिल्ली के अनाज मंडी में लगी भयावह आग में ज्यादा लोगों की मौत दम घुटने से हुए। एनडीआरएफ की टीम जब मौके पर पहुंची तो उसने गैस डिटेक्टर की मदद से यह परीक्षण किया कि वहां कोई विषैली गैस तो मौजूद नहीं है। परीक्षण में उन्हें कार्बन मोनोऑक्साइड की मौजूदगी का पता चला। ठंडक के दिनों में अक्सर बंद कमरे में जलती अंगीठी के कारण लोगों के मौत की वजह यही गैस बनती है।

loksabha election banner

लक्षण

  • सांस के साथ ज्यादा मात्रा में कार्बन मोनोक्साइड अंदर जाने से आदमी पीला पड़ जाता है। चक्कर आने के साथ कमजोरी महसूस होने लगती है। कोमा की अवस्था में श्वसन अंगों के फेल हो जाने से मौत भी हो सकती है।
  • गैस की कम मात्रा में तनाव, बेचैनी, चक्कर आना, घबराहट के साथ कानों में तेज आवाजें सुनाई पड़ना, मितली आना, मांस पेशियों में कमजोरी के कारण चलने फिरने में दिक्कत आना, देखने में परेशानी, सांस लेने के क्रम में तेजी के साथ मौत भी हो सकती है।

बचाव

  • कमरा गर्म होने के बाद अंगीठी बुझाकर सोएं।
  • पीड़ित को उस जगह से हटाकर खुली हवा में ले जाएं।
  • अंगीठी का प्रयोग करते समय खिड़की दरवाजे खोलकर रखें।
  • बुजुर्ग और सांस की दिक्कत वाले लोग खास सावधानी बरतें।
  • खड़े वाहनों में एसी चलाकर न छोड़ें। गाड़ी का शीशा खुला रखें।

ऐसे बनती है

जब गैस, पेट्रोल, डीजल, कोयला या लकड़ी जैसे ईंधन पूरी तरीके से जल नहीं पाते तब सामान्यतौर पर यह गैस पैदा होती है।

जहरीली गैस

कार्बन मोनोक्साइड रंगहीन, गंधहीन और बहुत ही जहरीली गैस है। डीजल इंजन की गाड़ियों के एक्जास्ट में इस गैस की मात्रा सर्वाधिक होती है। किसी भी तरह के ईधन के जलने से यह गैस निकलती है। कोयले की अंगीठी से भी इस खतरनाक गैस का उत्सर्जन होता है।

कैसे लेती है जान

आदमी के रक्त में ऑक्सीजन परिसंचरण के लिए आवश्यक तत्व ऑक्सीहीमोग्लोबिन के साथ मिलकर यह गैस कार्बोऑक्सीहीमोग्लोबिन तत्व का निर्माण करती है। यह तत्व खून में ऑक्सीजन को मिलने से रोकता है। जिसके कारण सांस लेने की सामान्य प्रक्रिया बाधित होती है। ऐसी परिस्थिति में आदमी की मौत हो जाती है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.