Move to Jagran APP

BrahMos User Meet 2023: आर्मी चीफ मनोज पांडे ने कहा- जरूरत पड़ने पर कड़ा जवाब देने में भी सक्षम है भारत

जनरल मनोज पांडे ने कहा क‍ि ब्रह्मोस मिसाइल स‍िस्‍टल के उपयोगकर्ताओं के रूप में रक्षा बलों की तीनों सेवाएं अब न केवल प्रतिरोध करने में सक्षम हैं बल्कि आवश्यकता पड़ने पर मजबूती से जवाब देने में भी सक्षम हैं।

By Vinay SaxenaEdited By: Vinay SaxenaPublished: Wed, 31 May 2023 05:50 PM (IST)Updated: Wed, 31 May 2023 05:50 PM (IST)
BrahMos User Meet 2023: आर्मी चीफ मनोज पांडे ने कहा- जरूरत पड़ने पर कड़ा जवाब देने में भी सक्षम है भारत
सेना प्रमुख जनरल मनोज पांडे ने ब्रह्मोस यूजर मीट 2023 में ये बात कही।

नई द‍िल्ली, एएनआई। आर्मी चीफ जनरल मनोज पांडे ने कहा कि भारत न केवल प्रतिरोध के लिए, बल्कि जरूरत पड़ने पर कड़ा जवाब देने में भी सक्षम है। सेना प्रमुख जनरल मनोज पांडे ने बुधवार को ब्रह्मोस यूजर मीट 2023 में ये बात कही। इस दौरान उनके साथ भारतीय वायु सेना प्रमुख मार्शल वीआर चौधरी भी मौजूद रहे।

loksabha election banner

जनरल मनोज पांडे ने क्‍या कहा? 

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जनरल मनोज पांडे ने कहा, "आज देश परिवर्तनकारी परिवर्तनों के मुहाने पर है, हम अंतरराष्ट्रीय परिवेश में अपने देश के बढ़ते कद और विश्व समुदाय से उच्च उम्मीदों के साक्षी हैं। हमारी ग्रोथ और व‍िकास, और हमारे लोगों की बढ़ती आकांक्षाएं, सभी एक उभरते हुए राष्ट्र के आत्मविश्वासपूर्ण आशावाद को दर्शाती हैं।"

'मजबूती से जवाब देने में भी सक्षम है भारत'

उन्‍होंने कहा, ''हमारी अस्थिर सीमाओं और इससे संबंधित सुरक्षा चुनौतियों के मुद्दों की वजह से हमारे मामले में रणनीतिक निवारक उपकरणों का होना जरूरी है। उन्‍होंने कहा क‍ि ब्रह्मोस मिसाइल स‍िस्‍टल के उपयोगकर्ताओं के रूप में रक्षा बलों की तीनों सेवाएं अब न केवल प्रतिरोध करने में सक्षम हैं, बल्कि आवश्यकता पड़ने पर मजबूती से जवाब देने में भी सक्षम हैं।'' 

वायु सेना प्रमुख ने ब्रह्मोस की भूमिका पर डाला प्रकाश

वायु सेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल वीआर चौधरी ने ब्रह्मोस सुपरसोनिक मिसाइल की भूमिका के बारे में बताते हुए कहा, "हमारी सबसे घातक वायु-लड़ाकू संपत्तियों में से एक के रूप में ब्रह्मोस सुपरसोनिक मिसाइल ने वास्तव में उस तरीके को प्रेरित किया है जिस तरह से हम आने वाले वर्षों में खुद को सटीक मारक क्षमता से लैस करेंगे। दुनिया भर में हो रहे संघर्षों को देखते हुए सटीक, लंबी दूरी का महत्व मारक क्षमता को रेखांकित नहीं किया जा सकता है।"

'ब्रह्मोस ने वायुसेना के प्रतिरोधक मूल्य को कई गुना बढ़ाया'

उन्होंने आगे कहा कि ब्रह्मोस मिसाइल ने भारतीय वायुसेना के प्रतिरोधक मूल्य को कई गुना बढ़ा दिया है। उन्होंने कहा, "सुखोई एसयू-30 पर ब्रह्मोस के संयोजन ने वास्तव में हमें जबरदस्त क्षमता दी है, जिसने हमारी मारक क्षमता को बढ़ाया है। इसने भारतीय वायुसेना के प्रतिरोधक मूल्य को कई गुना बढ़ा दिया है।"


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.