Move to Jagran APP

दिग्विजय के ट्वीट पर भड़की भाजपा, कहा- सोनिया और राहुल मांगें माफी

कांग्रेसी नेता दिग्विजय सिंह के एक ट्वीट से भाजपा भड़की हुई है। इस ट्वीट पर भाजपा ने कांग्रेसी नेता से इस्‍तीफा मांगा है।

By Kamal VermaEdited By: Published: Sat, 25 Feb 2017 12:18 PM (IST)Updated: Sat, 25 Feb 2017 01:59 PM (IST)
दिग्विजय के ट्वीट पर भड़की भाजपा, कहा- सोनिया और राहुल मांगें माफी
दिग्विजय के ट्वीट पर भड़की भाजपा, कहा- सोनिया और राहुल मांगें माफी

नई दिल्‍ली (एएनआई)। भारतीय जनता पार्टी ने पीएम नरेंद्र मोदी पर किए गए ट्वीट के बाद कांग्रेस के वरिष्‍ठ नेता दिग्विजय सिंह से इस्‍तीफा मांगा है। इसके अलावा भाजपा ने कांग्रेस अध्‍यक्ष सोनिया गांधी और उपाध्‍यक्ष राहुल गांधी से सार्वजनिक तौर पर माफी मांगने को कहा है। उनके ट्वीट के बाद भाजपा काफी भड़की हुई है। गुजरात के गधों पर हो रही राजनीति और इस पर बढ़ते सियासी पारे के चलते हर कोई अब इन पर बयानबाजी कर रहा है। वहीं दूसरी ओर इस चुनाव में बदजुबानी भी थमती दिखाई नहीं दे रही है।

loksabha election banner

गधों को लेकर जारी बयानबाजी में काेई भी नेता पीछे नहीं है। इसकी शुरुआत भले ही उत्‍तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री अखिलेश यादव ने की थी, लेकिन बाद में सभी नेता इसपर बयानबाजी में उतर गए। इस बार कांग्रेस के वरिष्‍ठ नेता दिग्विजय सिंह ने अपने एक ट्वीट में पीएम मोदी के बयान का जिक्र किया और इसमें कहा कि मोदी जी आपने ठीक फर्माया आप गधे की ही तरह काम कर रहे हैं। अब उनके इसी बयान पर भाजपा ने उनका इस्‍तीफा मांगा है।

भाजपा नेता सिद्धार्थनाथ सिंह ने कांग्रेस से दिग्विजय के खिलाफ सख्‍त कार्यवाही करने की बात की है। उन्‍होंने इस ट्वीट पर टिप्‍पणी करते हुए कहा कि जिस कांग्रेस पर कभी महात्‍मा गांधी और जवाहरलाल नेहरू जैसे लोग गर्व महसूस करते थे वहां पर दिग्विजय सिंह जैसे नेता का होना बेहद शर्मनाक बात है। उन्‍होंने कहा कि कांग्रेस को ऐसे नेता को सस्‍पेंड कर देना चाहिए।

इस तरह की बदजुबानी पर भाजपा और उसके नेता पहले ही विपक्षी दलों से दायरे में रहते हुए बयान देने की बात कर चुके हैं। केबिनेट मंत्री वैंकेया नायडू ने कहा था पीएम पर टिप्‍पणी करते हुए सूबे के मंत्रियों और मुख्‍यमंत्रियों को कम से कम अपने पद की गरिमा बनाए रखते हुए अपनी बात रखनी चाहिए। उन्‍होंने बिहार के पूर्व सीएम लालू प्रसाद यादव के बयान पर भी कड़ी नाराजगी जताई थी।

34 देशों का सफर कर साढ़े तीन वर्षों में ट्रक से भारत पहुंचा ये परिवार

BMC चुनाव में चार वर्ष की बच्‍ची ने बदली इनकी किस्‍मत, ड्रा से मिली जीत

8वीं में स्‍कूल छोड़ने वाले छात्र ने बनाया पैराग्‍लाइडर, अब भर रहा ऊंची उड़ान

एयरपोर्ट पर हिरासत में लिए गए बॉक्सिंग लीजेंड मोहम्‍मद अली के बेटे, पूछा - 'Are you muslim'

हिटलर और मोदी का राज एक जैसा : दिग्विजय

'दिल्ली का कचरा साफ नहीं कर पा रहे, चले हैं पंजाब व गोवा का कचरा साफ करने'


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.