Move to Jagran APP

Telangana News: कामेडियन फारुकी के तेलंगाना आने पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने जताई आपत्ति, कड़ी सुरक्षा के इंतजाम

तेलंगाना के हैदराबाद में शनिवार को कामेडियन मुन्नवर फारुकी को बुलाया गया है। इसपर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष ने आपत्ति जताई है और सवाल किया है। उन्होंने कहा कि कामेडियन ने देवी देवता का अपमान किया है फिर भी मुख्य अतिथि के तौर पर क्यों बुलाया जा रहा है।

By Monika MinalEdited By: Published: Sat, 20 Aug 2022 11:59 AM (IST)Updated: Sat, 20 Aug 2022 11:59 AM (IST)
Telangana News:  कामेडियन फारुकी के तेलंगाना आने पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने जताई आपत्ति, कड़ी सुरक्षा के इंतजाम
कामेडियन फारुकी के तेलंगाना आने पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने जताई आपत्ति

 जनगांव, एजेंसी। तेलंगाना के हैदराबाद में कामेडियन मुनव्वर फारुकी के शो को देखते हुए शनिवार को सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई। सख्त सुरक्षा इंतजामों के बीच जिन लोगों ने शो के लिए टिकट खरीदा वे माधापुर पुलिस स्टेशन लिमिट में आने वाले हाइटेक सिटी के शिल्पकला में उमड़ पड़े। लोगों को फोन व वालेट (phones and wallets) वेन्यू के भीतर लाने से रोक दिया गया।

loksabha election banner

बता दें कि आज तेलंगाना के हैदराबाद में कामेडियन मुनव्वर फारुकी को बुलाया गया। इसे लेकर पहले ही  भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष ने आपत्ति जताई थी और सवाल भी उठाया था। उन्होंने कहा कि कामेडियन ने देवी देवता का अपमान किया है फिर भी मुख्य अतिथि के तौर पर क्यों बुलाया जा रहा है।

देवी देवताओं का अपमान करने के बाद चीफ गेस्ट कैसे 

तेलंगाना के जनगांव (Jangaon) में भारतीय जनता पार्टी (BJP) प्रमुख बांदी संजय ने (Bandi Sanjay) ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। उन्होंने कहा, 'मुनव्वर फारुकी (comedian Munawwar Farooqi) 20 अगस्त को  हैदराबाद आ रहे हैं। उन्होंने भगवान राम और देवी सीता का अपमान किया था और TRS पार्टी उन्हें मुख्य अतिथि के तौर पर बुला रही है। उन्हें क्यों बुलाया जा रहा है?' 

बांदी ने कहा, 'हम सभी देवी सीता की पूजा करते हैं, उन्हें हम हर जगह देखते हैं- पानी, अग्नि, धरती। कामेडियन ने हमारी देवी सीता और हमारे भगवान राम का अपमान किया है...TRS पार्टी के लोगों ने उन्हें मुख्य अतिथि बनाकर हैदराबाद बुलाया है। हमें उनकी जरूरत नहीं, हम उनका बहिष्कार करते हैं।'

इससे पहले शुक्रवार को गोशामहल असेंबली का प्रतिनिधित्व करने वाले भाजपा विधायक राजा सिंह को हैदराबाद सिटी पुलिस ने हिरासत में ले लिया था। दरअसल विधायक ने धमकी दी थी कि वो उस स्टूडियो को क्षतिग्रस्त कर देंगे जहां कामेडियन फारुकी का प्रदर्शन होना है। उन्होंने सिटी पुलिस को धमकी दी और शिल्पकला वेदिका के सेट को जलाने के मकसद से जा रहे थे जहां मुनव्वर फारुकी परफार्म करने वाले हैं। यह जानकारी असिस्टेंट कमिश्नर आफ पुलिस आर सतीश कुमार ने दी।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.