Move to Jagran APP

BJP Leader Killed in Tamil Nadu: तमिलनाडु के चिंताद्रिपेट में भाजपा नेता बालचंद्रन की हत्या, पुलिस कर रही है मामले की जांच

तमि‍लनाडु में भारतीय जनता पार्टी सेंट्रल चेन्नई एससी/एसटी विंग के अध्यक्ष बालचंद्र की चिंताद्रिपेट में तीन अज्ञात लोगों ने हत्या कर दी। बता दें कि घटना के समय कुछ लोगों से बात कर रहे थे। उन्हें पिछले काफी समय से हत्या की धमकियां मिल रही थी।

By Piyush KumarEdited By: Published: Wed, 25 May 2022 12:06 AM (IST)Updated: Wed, 25 May 2022 06:03 AM (IST)
BJP Leader Killed in Tamil Nadu: तमिलनाडु के चिंताद्रिपेट में भाजपा नेता बालचंद्रन की हत्या, पुलिस कर रही है मामले की जांच
तमीलनाडु में भाजपा के नेता बालचंद्रन की चिंताद्रिपेट में तीन अज्ञात लोगों ने हत्या कर दी। (फोटो सोर्स: एएनआइ)

चेन्नई, एएनआइ। तमि‍लनाडु में भारतीय जनता पार्टी के नेता बालचंद्रन की हत्या हो गई। चेन्नई के चिंताद्रिपेट (Chintadripet) में तीन अज्ञात लोगों ने चाकू गोत कर उनकी हत्या कर दी। वह भाजपा में एससी-एसटी विंग के मध्य चेन्नई के जिला अध्यक्ष थे। बता दें कि घटना के समय बालचंद्रन कुछ लोगों से बात कर रहे थे। उन्हें पिछले काफी समय से हत्या की धमकियां मिल रही थी, जिन्हें देखते हुए उनकी सुरक्षा को लेकर एक व्यक्तिगत सुरक्षा अधिकारी (PSO) भी उनके साथ तैनात किया गया था। रात में बालचंद्रन अपने पीसीओ बालकृष्ण के साथ समिनायकन स्ट्रीट गए थे और वहां अपने कुछ दोस्तों से बात कर रहे थे। 

loksabha election banner

घटना के वक्त चाय पीने गया था पीएसओ

इस बीच उनके पीएसओ एक चाय दुकान पर चाय पीने चले गए। ठीक उसी समय भाजपा नेता की हत्या कर दी गई। चेन्नई पुलिस आयुक्त शंकर जयवाल ने ज्यादा जानकारी देते हुए बताया कि जो लोग हत्या के वक्त मौके पर

मौजूद थे, उनसे पूछताछ की जा रही है। पुलिस ने मुताबिक, आरोपियों को पकड़ने के लिए एक विशेष टीम की गठन की गई है। जानकारी के अनुसार बाइक पर सवार तीन अज्ञात व्यक्ति उसकी हत्या करने आए और फरार हो गए। चेन्नई के आयुक्त ने आगे कहा, 'यह एक हत्या का मामला है जिसमें पिछली दुश्मनी शामिल है।'

इस बीच, मामले में आगे की जांच जारी है। पुलिस अधिकारी हत्या स्थल के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रहे हैं।

तमिलनाडु में विपक्ष के नेता एआइडीएमके के ईके पलानीस्वामी ने राज्य पुलिस की नाकामी का कड़ा विरोध किया। पलानीस्वामी ने ट्विटर पर लिखा, '20 दिनों में, 18 हत्याओं की खबरें हैं। इस तरह की घटनाओं ने राजधानी को एक जानलेवा शहर में बदल दिया है, जिससे कानून-व्यवस्था बाधित हो रही है और लोगों की सुरक्षा पर सवाल उठ रहे हैं।'

48 घंटों की दी गई मोहलत

घटना के लेकर चेन्नई में भाजपा पार्टी के कार्यकर्ता और कई नेता आक्रोश जाहिर कर रहे हैं। संवाददाताओं से बातचीत करते हुए चेन्नई के उपाध्यक्ष कारू नागराजन ने कहा कि हमे यह पता नहीं चल रहा कि चेन्नई तमिलनाडु की राजधानी है या मर्डर की। उन्होंने कहा कि आरोपी को अगर 48 घंटे के अंदर नहीं गिरफ्तार किया गया तो भाजपा पार्टी प्रदर्शन करेगी।  

बता दें कि हत्या के बाद आरोपी अपने वाहन पर सवार हो गए और बालकृष्णन के वापस आने से पहले मौके से फरार हो गए। बताते चलें कि 18 मई को भी चेन्नई (Chennai) में दो दिल दहला देने वाली हत्याएं हुईं और दोनों सीसीटीवी में कैद हो गईं। वहीं विपक्षी नेता एडप्पादी के. पलानीस्वामी (Edappadi K. Palaniswami) ने भी कानून और व्यवस्था की स्थिति की आलोचना करते हुए दावा किया कि चेन्नई 'हत्या शहर' (Murder City) में बदल गया है, क्योंकि पिछले 20 दिनों के भीतर 18 हत्याएं हुई हैं।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.