नई दिल्ली। अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा अगले महीने भारत की यात्रा पर रहेंगे। वे 26 जनवरी को होने वाले गणतंत्र दिवस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहेंगे।
सूचना के मुताबिक अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा जनवरी में नई दिल्ली आएंगे। इस दौरान वे पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी का दौरा करेंगे और बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय में भी जाएंगे। ओबामा वहां के छात्रों से भी मिलेंगे और उनसे कई मुद्दों पर बातचीत भी करेंगे।सूत्रों की मानें तो ओबामा समय मिलने पर आइआइटी में भी जा सकते हैं और वहां भी छात्रों से मिल कर उन्हें बहुत कुछ बताएंगे।
गौरतलब है कि सितंबर के महीने में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिका की यात्रा पर थे। इस दौरान उन्हें वहां खूब जन समर्थन मिला। मोदी का भाषण सुनने के लिए वहां स्क्वायर गार्डेन एरेना में एक विशाल कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया था, जिसे सुनने के लिए पूरे अमेरिका से प्रवासी भारतीय न्यूयॉर्क पहुंचे थे।
पढ़ेंः फेसबुक ने 'ईयर इन रिव्यू' के लिए माफी मांगी
पढ़ेंः आइएस के निशाने पर हैं एलिजाबेथ के सुरक्षा गार्ड