संविधान वह आधारशिला है जिस पर भारतीय राष्ट्र खड़ा, हर गुजरते साल नई ऊंचाइयां प्राप्त कर रहा- किरण रिजिजू

ConstitutionDay2022 केंद्रीय कानून मंत्री किरण रिजिजू ने कहा है कि भारत की स्‍थानीय भाषाओं के अदालती काम काज में शामिल होने से सभी को फायदा होगा। भारत भाषा समिति ऐसे शब्‍दों की एक सूची भी तैयार कर रही है।