Move to Jagran APP

गुजरात: नडियाद में 40 साल पुराना मकान धराशायी, नौ की मौत, कई लोग दबे

गुजरात में भारी बारिश के कारण एक दो मंजिला इमारत ढह गई। इस हादसे में चार लोगों की मौत हो गई और पांच लोगों की जिंदा बचा लिया गया।

By Ayushi TyagiEdited By: Published: Sat, 10 Aug 2019 08:05 AM (IST)Updated: Sat, 10 Aug 2019 02:07 PM (IST)
गुजरात: नडियाद में 40 साल पुराना मकान धराशायी, नौ  की मौत, कई लोग दबे
गुजरात: नडियाद में 40 साल पुराना मकान धराशायी, नौ की मौत, कई लोग दबे

अहमदाबाद, जेएनएन। बीते तीन दिनों से लगातार हो रही बारिश के चलते नडियाद व अहमदाबाद में मकान धराशायी हो जाने से नौ लोगों की मौत हो गई। मृतकों में दो बच्चे भी शामिल है। उधर अहमदाबाद में भारी बारिश से नवरंगपुरा में स्थित सरदार पटेल स्टेडियम पानी से लबालब होकर तरण हाल बन गया है।

loksabha election banner

पहली घटना नडियाद के जिले के कपडवंज रोड पर प्रगति नगर के तीन मंजिलें मकान की है। यहां पुनेश्वर अपार्टमेन्ट का एक ब्लॉक शुक्रवार देर रात तेज बारिश के कारण धराशायी हो गया। सूचना पाते ही स्थानीय प्रशासन, एनडीआरएफ व नगरपालिका के अधिकारी घटना स्थल पर पहुंच गये। स्थानीय लोगों की मदद से प्रशासन ने मलबा हटाने कार्रवाई की गई। एक अधिकारी के मुताबिक मलबे में 20 से अधिक लोग दबे गये थे। जिसमें पांच लोगों के शव को बाहर निकाला गया है। जबकि पांच लोगों को बचाया गया है। पुलिस के मुताबिक 70 के दशक में यह मकान बनाये गये थे। तीन मंजिल के मकान में प्रत्येक मंजिल पर 12  मकान थे। प्रशासन द्वारा मकानों के जर्जर स्थिति को देखते हुए मकान मालिकों नोटिस दिया गया था। 

दूसरा मामला अहमदाबाद के बोपल इलाके का है। यहां बीती रात भारी बारिश के कारण सोला क्षेत्र में सुधा नामक फ्लैट की दीवार पास झोपड़ी बनाकर रहते मजदूर परिवार पर गिर गयी। घटना की सूचना पाते ही दमकल जवानों का काफिला पहुंच गया। जवानों ने मलबे में चार लोगों को गंभीर अवस्था में बाहर निकाला। चारों को अहमदाबाद के सोला अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां चारों की मौत हो गई। है। पुलिस के मुताबिक फ्लैट के पास झोपड़ी बनाकर ये लोग रहते थे। फिलहाल मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

   

गौरतलब है कि बारिश के कारण सरदार सरोवर बांध का जलस्‍तर पहली बार 131 मीटर पहुंचने के बाद बांध के 20 दरवाजे खोले गए हैं। वडोदरा, नर्मदा व भरुच जिलों को अलर्ट कर दिया है। तीसरे दौरे में मानसून के शानदार आगाज से प्रदेश के कई बांध लबालब और नदियां उफान मार रही हैं। गुजरात में भारी बारिश हो रही है। छोटा उदयपुर में गुरुवार रात से अभी तक 10 इंच बारिश हो गई थी। वड़ोदरा, भरुच और अहमदाबाद में भी सुबह से बारिश जारी है। बारिश के कारण हवाई व रेल यातायात प्रभावित हुआ है। सरकार ने एनडीआरएफ व एसडीआरएफ की टीमों को तैनात कर दिया है। भारी बारिश के चलते रेल यातायात सबसे ज्यादा प्रभावित हुआ है। बारिश के कारण कई ट्रेनों को रद करना पड़ा है, जबकि कई ट्रेनों को डायवर्ट कर दिया गया है। गुरुवर को भी 7 ट्रेनों को रद करना पड़ा था। जबकि शुक्रवार को भी यही स्थिति बरकरार है।

अब खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस, डाउनलोड करें जागरण एप


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.