Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

'अगर मैं वापस लौटा, तो 9 जिंदगियां बचाऊंगा,' बाढ़ में फंसे लोगों के लिए संकटमोचक बना हरियाणा का शख्स

आंध्र प्रदेश में बारिश के चलते आई बाढ़ में फंसे नौ लोगों को बचाकर एक शख्स ने साहसी कार्य किया है। जलस्तर बढ़ने के बाद नदी पर बने नगर पुल पर 9 लोग फंस गए थे। इस बीच हरियाणा के सुभान खान ने फैसला किया कि वह अपना बुलडोजर ले जाएगा और फंसे हुए समूह को बाहर निकालकर लाएगा। ऐसा करने में सुभान खान सफल भी हुए।

By Jagran News Edited By: Shubhrangi Goyal Updated: Tue, 03 Sep 2024 03:43 PM (IST)
Hero Image
बाढ़ में फंसे लोगों की शख्स ने बचाई जान (फोटो-एएनआई)

डिजिटल डेस्क, हैदराबाद। आंध्र प्रदेश के कई इलाकों में पिछले कुछ दिनों से बारिश के कारण भयंकर बाढ़ आ गई है। इस बीच बाढ़ के पुल पर फंसे नौ लोगों को बचाने में एक शख्स ने साहसी कार्य किया है। जी हां बता दें कि हरियाणा के सुभान खान रियल लाइफ के नायक के रूप में उभरे हैं। बता दें कि उन्होंने पुल पर एक बुलडोजर चलाया और उस पर फंसे समूह के साथ वापस लौट आए।

जलस्तर बढ़ने के बाद तेलंगाना के खम्मम जिले में मुन्नेरु नदी पर बने प्रकाश नगर पुल पर 9 लोग फंस गए थे। उनका एक वीडियो रिकॉर्ड किया गया, जिसमें राज्य सरकार से उन्हें बचाने का अनुरोध किया गया। राज्य सरकार ने एक हेलिकॉप्टर को काम पर लगाया, लेकिन खराब मौसम के कारण वह घटनास्थल तक नहीं पहुंच सका।

'अगर मैं मर जाता हूं, तो एक जिंदगी है'

इस बीच हरियाणा के सुभान खान ने फैसला किया कि वह अपना बुलडोजर ले जाएगा और फंसे हुए समूह को बचाएगा। वहीं वहां मौजूद और लोगों ने उसे जोखिम के प्रति आगाह किया और न जाने को कहा। बुलडोजर में ड्राइवर की सीट लेने और पुल के लिए रवाना होने से पहले खान ने कहा, 'अगर मैं मर जाता हूं, तो यह एक जिंदगी है, लेकिन अगर मैं वापस लौटता हूं, तो नौ बचाऊंगा।' वह फंसे हुए नौ लोगों को लेकर वापस लौटे। जैसे ही बुलडोजर वापस आया, सुभान खान और बचाए गए लोगों का जोरदार स्वागत किया गया।

'मैं कांप रही हूं, वायरल हुआ वीडियो

बता दें कि घटना से संबंधित सुभान खान की बेटी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल भी हुआ, जाहिरा, सुभान खान की बेटी की है। उसने कहा, 'मैं कांप रही हूं, मेरे डैडी, उन्होंने जो ठाना था वह करने में कामयाब रहे।'

उनके इस साहसिक कारनामे के लिए उनकी तारीफ करते हुए फोन कॉलों की बाढ़ आ गई है। फोन करने वालों में विपक्षी नेता और पूर्व मंत्री केटी रामाराव भी शामिल थे, जिन्हें व्यापक रूप से केटीआर के नाम से जाना जाता है।

यह भी पढ़ें: अब 10 दिन में दुष्कर्मियों को फांसी! बंगाल में रेप विरोधी विधेयक पास; अपराजिता टास्क फोर्स गठन की घोषणा

यह भी पढ़ें: Shooting in Chicago: ट्रेन में चली धड़ाधड़ गोलियां, चार लोगों की मौत