Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Amravati Pharmacist Murder Case: NIA ने फार्मासिस्ट कोल्हे के फरार हत्यारोपित शहीम अहमद पर दो लाख का रखा इनाम

    By Mahen KhannaEdited By:
    Updated: Tue, 13 Sep 2022 01:30 AM (IST)

    अमरावती के फार्मासिस्ट उमेश कोल्हे हत्याकांड मामले में एनआइए ने अब फरार आरोपित शहीम अहमद पर 2 लाख का इनाम रखा है। शहीम हत्या के बाद से गायब है और एजेंसी ने उसे जल्द गिरफ्तार करने के लिए यह कदम उठाया है।

    Hero Image
    उमेश कोल्हे हत्याकांड में एनआइए एक्शन में आई।

    मुंबई, एजेंसी। अमरावती के फार्मासिस्ट उमेश कोल्हे हत्याकांड की जांच कर रही राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआइए) ने फरार आरोपित शहीम अहमद उर्फ फिरोज अहमद की गिरफ्तारी के लिए किसी भी सूचना पर दो लाख रुपये का पुरस्कार देने की घोषणा की है। अमरावती में जाकिर कालोनी निवासी शहीम मामला दर्ज होने के बाद से फरार है। एनआइए ने अभी तक कोल्हे की हत्या के सिलसिले में 10 लोगों को गिरफ्तार किया है। पैगंबर मोहम्मद के बारे में विवादित टिप्पणी करने वालीं भाजपा की निलंबित प्रवक्ता नुपुर शर्मा का समर्थन करने वाली पोस्ट इंटरनेट मीडिया पर साझा करने के लिए कोल्हे की 21 जून को महाराष्ट्र के अमरावती शहर में हत्या कर दी गई थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अब तक 10 लोग हो चुके गिरफ्तार

    एक अधिकारी ने बताया कि एनआइए ने अहमद (22) की गिरफ्तारी के लिए किसी भी तरह की सूचना देने पर दो लाख रुपये का नकद इनाम घोषित किया है। कोल्हे की हत्या के मामले में एनआईए अब तक दस लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है।

    विभिन्न धाराओं में मामला हुआ था दर्ज

    बता दें कि कोल्हे की 21 जून को पूर्वी महाराष्ट्र के अमरावती शहर में हत्या कर दी गई थी। हत्या की जांच के बाद यह पता चला था कि उन्होंने पैगंबर मोहम्मद के बारे में निलंबित भाजपा प्रवक्ता नूपुर शर्मा की विवादास्पद टिप्पणी को लेकर कथित रूप से समर्थन करने वाला एक पोस्ट सोशल मीडिया पर साझा किया था। जिसके बाद उनकी हत्या की गई थी। एनआईए ने 2 जुलाई को गृह मंत्रालय के निर्देश पर विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया था।