Move to Jagran APP

VIDEO: ALH Dhruv Mark 3 हेलीकाप्टर कोच्चि एयरपोर्ट पर हुआ दुर्घटनाग्रस्त, ICG ने दिए जांच के आदेश

भारतीय तटरक्षक बल का एक ALH ध्रुव मार्क 3 हेलीकाप्टर 26 मार्च को कोच्चि एयरपोर्ट पर मुख्य रनवे के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया। सभी चालक दल सुरक्षित हैं। विमान के रोटर और एयरफ्रेम क्षतिग्रस्त हो गए। आईसीजी ने हादसे के कारणों की जांच के लिए जांच के आदेश दिए हैं

By AgencyEdited By: Achyut KumarPublished: Sun, 26 Mar 2023 01:52 PM (IST)Updated: Sun, 26 Mar 2023 03:35 PM (IST)
VIDEO: ALH Dhruv Mark 3 हेलीकाप्टर कोच्चि एयरपोर्ट पर हुआ दुर्घटनाग्रस्त, ICG ने दिए जांच के आदेश
ALH Dhruv Mark 3 हेलीकाप्टर कोच्चि एयरपोर्ट पर दुर्घटनाग्रस्त, देखें वीडियो

नई दिल्ली, आनलाइन डेस्क। भारतीय तटरक्षक बल (ICG) का एक एएलएच ध्रुव मार्क 3 हेलीकाप्टर 26 मार्च को कोच्चि एयरपोर्ट पर मुख्य रनवे के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया। विमान के रोटर और एयरफ्रेम क्षतिग्रस्त हो गए हैं। हालांकि, सभी चालक दल सुरक्षित हैं। आईसीजी ने हादसे के कारणों का पता लगाने के लिए जांच के आदेश दिए हैं।

loksabha election banner

ICG के मुताबिक, "'सीजी 855, कोच्चि स्थित एक एएलएच एमके III, विमान पर नियंत्रण छड़ लगाने के बाद उड़ान जांच के लिए लगभग 1225 घंटे में कोचीन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से रवाना हो गया। इनफ्लाइट चेक से पहले, एचएएल और आईसीजी टीम ने 26 मार्च 2023 को व्यापक और संतोषजनक जमीनी परीक्षण किया था।''

भारतीय तट रक्षक के मुताबिक, टेकऑफ के तुरंत बाद जब सीजी 855 जमीन से लगभग 30-40 फीट ऊपर था, चक्रीय नियंत्रण ने प्रतिक्रिया नहीं दी। इस पर पायलट ने इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर रनवे को अवरुद्ध करने से बचाने के लिए विमान को लैंडिंग के बाद रनवे के बाईं ओर मोड़ दिया और दुर्घटनाग्रस्त हो गया। सभी चालक दल सुरक्षित हैं। विमान के रोटर और एयरफ्रेम को नुकसान पहुंचा है। दुर्घटना के कारणों का पता लगाने के लिए जांच के आदेश दिए हैं। 

दूसरी ओर, कोच्चि अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डा लिमिटेड (CIAL) से उड़ान भरने के ठीक बाद रविवार को तटरक्षक बल का एक हेलीकाप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया जिसमें एक व्यक्ति घायल हो गया। सूत्रों ने कहा कि हेलीकाप्टर, जो एक प्रशिक्षण उड़ान पर था, हेलीपैड से उड़ान भरने के दौरान दुर्घटनाग्रस्त हो गया।

सूत्रों ने बताया कि प्रारंभिक रिपोर्ट के अनुसार एक व्यक्ति के हाथ की हड्डी टूट गयी है। कोस्ट गार्ड एन्क्लेव सीआईएएल काम्प्लेक्स के अंदर है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.