Move to Jagran APP

...और जब यात्रियों को छोड़कर रवाना होने लगा स्पाइस जेट का विमान

कोच्चि एयरपोर्ट पर अजीब घटना देखने को मिली है। यहां अपनी फ्लाइट का इंतजार कर रहे 40 से ज्यादा यात्री उस वक्त हैरान रह गए जब उनकी फ्लाइट बिना यात्रियो के ही निकलने लगी।

By Manish NegiEdited By: Published: Tue, 17 May 2016 12:03 PM (IST)Updated: Tue, 17 May 2016 02:28 PM (IST)
...और जब यात्रियों को छोड़कर रवाना होने लगा स्पाइस जेट का विमान

मुंबई। कोच्चि एयरपोर्ट पर अजीबो-गरीब मामला सामने आया है। कोच में बैठे हुए यात्रियों ने ऐसा नजारा देखा जिस पर उन्हें यकीन नहीं हुआ। सभी यात्री उस वक्त हैरान रह गए जब उन्होंने देखा कि मुंबई जाने वाली उनकी फ्लाइट टेक ऑफ करने के लिए रन वे पर चल रही है।

loksabha election banner

टाइम्स ऑफ इंडिया में छपी खबर के मुताबिक ये घटना शनिवार रात की है। स्पाइस जेट की फ्लाइट में कोच्चि से मुंबई की यात्रा कर रहे ‘कार्तिक रमानी ने बताया कि हमें मुंबई एयरपोर्ट पर 8.55 पर पहुंचना था लेकिन फ्लाइट डिपार्चर ही 8.10 पर हुआ।‘

सुबह करीब 7.50 बजे यात्रियों को बस में बिठाकर टर्मिनल से फ्लाइट तक पहुंचाया जा रहा था। उसी वक्त वहीं अचानक तेज बारिश होने लगी। ‘मैं आखिरी बस में था जिसमें करीब 40-50 यात्री सवार थे। बारिश के दौरान ही बस बीच में रुक गई और आधे घंटे तक वही रही।‘

यात्रियों को अपने सामने दो विमान दिखाई दे रहे थे जिनमें बोइंग 737 और छोटा Q400 विमान था। इन विमानों को चेन्नई जाना था। सभी यात्री बस के चलने का इंतजार कर रहे थे। हमनें देखा कि हमारा एयरक्राफ्ट चलने लगा, लेकिन हमें विश्वास था का हमारा एयरक्राफ्ट हमें छोड़ जाएगा नहीं।

थोड़ी देर बाद बस छोटे एयरक्राफ्ट की तरफ बढ़ी और ड्राइवर ने बस के दरवाजे खोले। यात्रियों ने बस से उतरकर ग्राउंड क्रू को अपने बोर्डिंग पास दिखाए। लेकिन क्रू ने बताया कि फ्लाइट पहले ही रवाना हो चुकी है। तभी बोइंग 737 भी चलने लगा जिससे नाराज यात्री चिल्लाने लगे। यात्रियों का गुस्सा देखकर घबराया हुआ ग्राउंड क्रू अधिकारियों को कॉल करने लगा।

कार्तिक ने बताया कि आखिरकार फ्लाइट वहां 20 मिनट तक रुकी रही। इस गड़बड़ी से कमांडर को काफी गुस्सा आ गया। उसने फ्लाइट को ऑपरेट करने के साफ मना कर दिया। जिसके बाद क्रू ने बड़ी मुश्किल से उसे समझाया। आखिरकार फ्लाइट 10 बजे रवाना हुई।

अधिकारी का बयान

आईसीएओ के रिटायर्ड सिक्युरिटी ऑडिटर पी. मनमोहन ने बताया कि साल 1985 में कुछ आतंकी एयर इंडिया की फ्लाइट में घुस आए थे। ऐसी ही घटना में उन्होंने अपना सामान तो फ्लाइट में रख दिया, लेकिन अंदर नहीं चढ़े थे। जिसका खामियाजा बमबारी के तौर पर सामने आया था। इस घटना के बाद पैसेंजर्स और उसने सामान को एक साथ चेक इन कराया जाने लगा। नियम ये है कि अगर किसी का सामान फ्लाइट में है और शख्स अंदर मौजूद नहीं है तो ऐसी स्थिति में सामान बाहर निकाल दिया जाता है।

दिव्यांग को विमान से उतारने पर स्पाइस जेट पर लगाया 10 लाख का जुर्माना


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.