एयर इंडिया के दिल्ली-विशाखापत्तनम विमान को मिली धमकी, गहन जांच के बाद निकली अफवाह
नई दिल्ली से विशाखापत्तनम जा रहे एयर इंडिया के एक विमान को मंगलवार देर रात बम की धमकी मिली लेकिन बंदरगाह शहर में उतरने पर गहन जांच के बाद यह अफवाह निकली। विशाखापत्तनम हवाई अड्डे के निदेशक एस राजा रेड्डी ने कहा कि दिल्ली पुलिस को बम की धमकी वाली कॉल मिली और एयरलाइन और विशाखापत्तनम हवाई अड्डे को सतर्क कर दिया गया था।
पीटीआई, नई दिल्ली। नई दिल्ली से विशाखापत्तनम जा रहे एयर इंडिया के एक विमान को मंगलवार देर रात बम की धमकी मिली, लेकिन बंदरगाह शहर में उतरने पर गहन जांच के बाद यह अफवाह निकली। विशाखापत्तनम हवाई अड्डे के निदेशक एस राजा रेड्डी ने कहा कि दिल्ली पुलिस को बम की धमकी वाली कॉल मिली और एयरलाइन और विशाखापत्तनम हवाई अड्डे को सतर्क कर दिया गया था।
रेड्डी ने पीटीआई को बताया कि विमान सुरक्षित रूप से उतर गया और उड़ान की पूरी जांच करने पर पता चला कि यह एक झूठी कॉल थी। उन्होंने बताया कि विजाग जाने वाली उड़ान में 107 यात्री थे। निदेशक ने बताया कि यात्रियों को विमान से उतारकर जांच की गई तो कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला।