Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ahmedabad Plane Crash: अहमदाबाद विमान हादसे में बचा एक यात्री, अस्पताल में चल रहा इलाज; 241 की मौत

    Updated: Fri, 13 Jun 2025 02:25 AM (IST)

    Ahmedabad plane crash गुरुवार को एअर इंडिया का विमान उड़ान भरने के तुरंत बाद ही दुर्घटनाग्रस्त हो गया। लंदन के गैटविक हवाई अड्डे के लिए रवाना हुए इस विमान में 10 चालक दल के सदस्यों सहित 242 लोग सवार थे। बोइंग 787-8 ड्रीमलाइनर का इस्तेमाल लंबी दूरी की अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के लिए व्यापक रूप से किया जाता है।

    Hero Image
    अहमदाबाद विमान हादसे में सभी 204 लोगों की मौत

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। गुरुवार को अहमदाबाद में एअर इंडिया का बोइंग 787 ड्रीमलाइनर प्लेन क्रैश (Ahmedabad plane crash)  हुआ है। इस हादसे में विमान में सवार सभी 241 लोगों की मौत हो गई है। जबकि चमत्कारिक रूप से एक यात्री के बचने की खबर है। फिलहाल उनका अस्पताल में इलाज चल रहा है। उनका नाम रमेश विश्वस कुमार बताया जा रहा है। वे 11A सीट पर सफर कर रहे थे। यह जंकारी अहमदाबाद के पुलिस कमिश्नर जीएस मलिक ने दी है।  

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    DNA टेस्ट के बाद होगी पहचान

    इस विमान में गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी भी सवार थे। विमान में 242 पैसेंजर सवार थे। इनमें 53 ब्रिटिश, 7 पुर्तगाली और एक कनाडाई नागरिक था। हादसे की जगह से अब तक 100 शव मिलने की खबर है। ज्यादातर शव इतनी बुरी तरह झुलस चुके हैं कि उनकी पहचान करने में बेहद मुश्किल आ रही है। उनकी पहचान DNA टेस्ट के बाद ही संभव होगी।

    डीएनए सैंपल देने की व्यवस्था

    स्वास्थ्य प्रमुख सचिव धनंजय द्विवेदी के अनुसार अहमदाबाद सिविल अस्पताल ने अहमदाबाद विमान दुर्घटना में मृतकों के परिजनों की पहचान के लिए उनके डीएनए सैंपल लेने की व्यवस्था की है। अहमदाबाद सिविल अस्पताल के कसोटी भवन में डीएनए सैंपल देने की व्यवस्था की गई है।

    यहां दे सकते हैं सैंपल

    मृतक के करीबी रिश्तेदार (माता-पिता या बच्चे) डीएनए सैंपल दे सकेंगे। अहमदाबाद सिविल अस्पताल के कसोटी भवन में यह डीएनए सैंपल लेने की व्यवस्था की गई है। यह कसोटी भवन बी.जे. मेडिकल कॉलेज के ग्राउंड फ्लोर पर स्थित है।

    अस्पताल का आपातकालीन नंबर

    अहमदाबाद विमान दुर्घटना के बाद अस्पताल प्रशासन ने अहमदाबाद सिविल अस्पताल ट्रॉमा (आपातकालीन) केंद्र में मरीज-उन्मुख उपचार से संबंधित जानकारी के लिए संपर्क करने के लिए दो फोन नंबरों की घोषणा की है।

    6357373831

    6357373841

    शब्दों में नहीं कर सकते बयां: पीएम

    अहमदाबाद में दुखद विमान दुर्घटना पर संवेदना व्यक्त करते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इसे हृदयविदारक बताया, जिसे शब्दों में बयां नहीं कर सकते। दुर्घटना से स्तब्ध और दुखी प्रधानमंत्री मोदी ने गृह व सहकारिता मंत्री अमित शाह को तत्काल अहमदाबाद रवाना किया। इसके साथ ही उन्होंने नागरिक उड्डयन मंत्री राममोहन नायडु को पीडि़त परिवारों को हर संभव सहायता उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। प्रधानमंत्री लगातार अहमदाबाद में राहत बचाव कार्य व घायलों हो दी जा रही तत्काल सहायता की जानकारी लेते रहे।

    अमित शाह अहमदाबाद पहुंचे

    इंटरनेट मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर लिखे पोस्ट में अपनी संवेदना प्रकट करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि संकट इस घड़ी में वे सभी संबंधित मंत्रियों और अधिकारियों के साथ संपर्क में है और बचाव व राहत कार्यों के साथ-साथ पीडि़त परिवारों की सहायता के उठाए जा रहे कदमों की खुद निगरानी कर रहे हैं। प्रधानमंत्री के निर्देश के बाद अमित शाह अहमदाबाद पहुंचे और वहां राहत व बचाव में लगे एजेंसियों के बीच समन्वय की जिम्मेदारी संभाल ली। अमित शाह गुजरात की राजधानी गांधीनगर से सांसद हैं। प्रधानमंत्री के निर्देश पर राममोहन नायडु भी अहमदाबाद पहुंच गए।

    रूपाणी को हर शव में खोजता रहा निजी सुरक्षा अधिकारी

    गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी को अहमदाबाद एयरपोर्ट पर छोड़कर उनका निजी स्टाफ निकलने ही वाला था कि अचानक खबर मिली की एअर इंडिया का विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। उनका निजी सुरक्षा अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचा और विमान के मलबे से निकल रहे हर एक शव को देख अपने साहब की पहचान करने की कोशिश करते नजर आया। जो शव मलबे से निकल रहे थे, वे जले हुए थे। गौरतलब है कि विजय रूपाणी भी इसी विमान में सवार होकर लंदन जा रहे थे। इस हादसे में उनकी मौत की पुष्टि हो चुकी है। 

    यह भी पढ़ें: Ahmedabad Plane Crash: अहमदाबाद विमान दुर्घटना के बाद Helpline नंबर जारी, यहां करें संपर्क

    यह भी पढ़ें: कभी टेकऑफ के दौरान लगी आग, तो कभी मिसाइल का शिकार हुआ प्लेन... 10 बड़े विमान हादसे जिसने पूरी दुनिया को हिला दिया