Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Plane Crash: सही तरीके भरी उड़ान... अचानक क्यों गिरा विमान, आखिरी मिनट कॉकपिट में क्या हुआ होगा? एक्सपर्ट्स ने कही ये बात

    Updated: Thu, 12 Jun 2025 09:05 PM (IST)

    Ahmedabad Plane Crash अहमदाबाद में गुरुवार को एक बड़ा विमान हादसा हुआ। एअर इंडिया का विमान उड़ान भरने के कुछ समय बाद ही दुर्घटनाग्रस्त हो गया जिसमें 241 लोगों की जान चली गई। एक यात्री जीवित बचा है जिसका अस्पताल में इलाज चल रहा है। विशेषज्ञों के अनुसार उड़ान भरने के तुरंत बाद विमान में कम दबाव का अनुभव हुआ होगा।

    Hero Image
    अहमदाबाद विमान हादसे में 241 लोगों की मौत। (फोटो- पीटीआई)

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। Ahmedabad Plane Crash: गुजरात के अहमदाबाद में गुरुवार दोपहर एक बड़ा हादसा हुआ। अहमदाबाद हवाई अड्डे से लंदन के लिए उड़ान भरने वाला एअर इंडिया का विमान टेकऑफ के कुछ देर बाद ही दुर्घटना का शिकार हो गया। इस घटना में 241 लोगों की मौत हुई है। वहीं, एक यात्री बच गया, जिसका उपचार अस्पताल में चल रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस भीषण विमान हादसे ने लोगों को स्तब्ध कर के रख दिया है। इस हादसे के बाद लोगों के मन में सवाल है कि कैसे अचानक ये विमान उड़ान भरने के बाद अचानक ये विमान क्रैश हो गया।

    क्या हो सकती है हादसे की वजह?

    कई विशेषज्ञों ने अनुमान लगाया कि है कि विमान के क्रैश होने से ठीक कुछ सेकेंड पहले फ्लाइट के कॉकपिट में क्या हुआ होगा। दरअसल, एनडीटीवी की एक रिपोर्ट के अनुसार, विमान के क्रैश होने का वीडियो को देखने के बाद माना जा सकता है कि जैसे ही विमान ने उड़ान भरी, इसके तुरंत बाद उसे बहुत कम दबाव का अनुभव हुआ होगा।

    वीडियो के आधार पर कुछ विशेषज्ञों ने अनुमान लगाया है कि पायल उस समय लिफ्ट और ऊंचाई को हासिल करने के प्रयास में विमान को खींच रहे होंगे। वीडियो के अनुसार विमान का लैंडिंग गियर भी नीचे था।

    विशेषज्ञ बताते हैं कि उड़ान भरने के बाद पायलट ने मेडे कॉल किया था। इससे साफ संकेत मिलता है कि विमान संकट की स्थिति में था। लिफ्ट खराब होने के कारण पायलटों ने विमान के अगले हिस्से को ऊपर खींचने का प्रयास किया है। हालांकि, इसके बावजूद भी विमान नीचे गिरता रहा।

    बिल्कुल सही तरीके से विमान ने किया टेक ऑफ

    बता दें कि एक वरिष्ठ पायलट कैप्टन ने बताया कि उड़ान एकदम सही थी और विमान के गियर ऊपर उठाने से पहले विमान नीचे की ओर उतरने लगा। ऐसा तभी होता है जब इंजन की शक्ति खत्म हो जाए या फिर विमान में लिफ्ट बनना बंद हो जाए। हालांकि, हादसे की मुख्य वजह एक गहन जांच के बाद ही सामने आ सकेगी।

    विमान में कुल 242 लोग थे सवार

    अहमदाबाद से लंदन जा रहे विमान में कुल 242 लोग सवार थे। इसमें 169 भारतीय नागरिक, 53 ब्रिटिश नागरिक और एक कनाडाई और 7 पुर्तगाली सवार थे।

    यह भी पढ़ें: Ahmedabad Plane Crash: शादी के बाद पहली बार पति से मिलने जा रही थी दुल्हन, प्लेन हादसे में चली गई जान

    यह भी पढ़ें: Ahmedabad Plane Crash: 'आंख खोली तो चारों ओर लाशें थीं', विमान हादसे में बाल-बाल बचा 'विश्वास', सुनाई दिल को झकझोर देने वाली आपबीती