Move to Jagran APP

देश में 162 दिन बाद तीन लाख से नीचे आए कोरोना के सक्रिय मामले, जानिए प्रमुख राज्यों का हाल

Coronavirus India Updates भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के मुताबिक कोरोना संक्रमण का पता लगाने के लिए सोमवार को 10.72 लाख नमूनों की जांच की गई। इनको मिलाकर अब तक पूरे देश में 16.31 करोड़ नमूनों का परीक्षण किया जा चुका है।

By Dhyanendra SinghEdited By: Published: Tue, 22 Dec 2020 06:54 PM (IST)Updated: Wed, 23 Dec 2020 07:08 AM (IST)
देश में 162 दिन बाद तीन लाख से नीचे आए कोरोना के सक्रिय मामले, जानिए प्रमुख राज्यों का हाल
173 दिन बाद रोज मिलने वाले मामलों की संख्या भी सबसे कम

नई दिल्ली, जेएनएन। ब्रिटेन में कोरोना के नए रूप के सामने आने के बाद दुनियाभर में मची हलचल के बीच भारत में महामारी को लेकर सुकून देने वाले आंकड़े सामने आए हैं। सक्रिय मामलों यानी उपचाराधीन मरीजों की संख्या 162 दिन बाद मंगलवार को तीन लाख से नीचे आई। 173 दिन बाद एक दिन में सबसे कम नए मामले मिले हैं और पिछले 25 दिनों से लगातार नए मामलों से अधिक संख्या में मरीजों के ठीक होने का सिलसिला भी बना हुआ है। महामारी के चलते प्रतिदिन होने वाली मौतों की संख्या भी पिछले कुछ दिनों से पांच सौ से कम बनी हुई है और इसमें भी लगातार कमी आ रही है।

loksabha election banner

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से सुबह आठ बजे जारी आंकड़ों के मुताबिक देश में सक्रिय मामले 2,92,518 रह गए हैं, जो कुल मामलों का 2.90 फीसद है। इससे पहले 12 जुलाई को इनकी संख्या 2,92,258 थी। पिछले चौबीस घंटों के दौरान सक्रिय मामले 11,121 कम हुए हैं। इस दौरान 19,556 नए मरीज मिले हैं। इससे पहले दो जुलाई को इससे कम 19,148 मरीज सामने आए थे। 30,376 मरीज पूरी तरह से ठीक भी हुए हैं। नए मामलों से ज्यादा मरीजों के ठीक होने का सिलसिला पिछले 25 दिनों से बना हुआ है। महामारी ने 301 और मरीजों की जान भी ली है। इसके साथ ही कुल संक्रमितों का आंकड़ा एक करोड़ 75 हजार को पार कर गया है। जबकि, 96.36 लाख मरीज अब तक पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं और एक लाख 46 हजार से अधिक मरीजों की जान भी जा चुकी है। मरीजों के उबरने की दर बढ़कर 95.65 फीसद हो गई है और मृत्युदर 1.45 फीसद पर बनी हुई है।

सोमवार को 10.72 लाख कोरोना टेस्ट

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के मुताबिक कोरोना संक्रमण का पता लगाने के लिए सोमवार को 10.72 लाख नमूनों की जांच की गई। इनको मिलाकर अब तक पूरे देश में 16.31 करोड़ नमूनों का परीक्षण किया जा चुका है।

10 राज्यों में 75.31 फीसद नए केस

मंत्रालय ने बताया कि पिछले 24 घंटों के दौरान मिले कुल मामलों में से 75.31 फीसद सिर्फ 10 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में पाए गए हैं। इनमें सबसे ज्यादा केरल में 3,423 मामले हैं। इस दौरान महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा 6,053 मरीज ठीक हुए हैं। ठीक होने वाले मरीजों के मामले में केरल दूसरे नंबर है, जहां 4,464 मरीज स्वस्थ हुए हैं।

कोरोना से आज तमिलनाडु में 17 मौतें

वहीं, प्रेट्र की तरफ से रात 10 बजे जारी टैली के मुताबिक सोमवार देर रात से अब तक 22,258 नए मरीज मिले हैं, 25,622 मरीज ठीक हुए हैं और 312 मरीजों की मौत हुई है। इसके साथ ही कुल संक्रमितों का आंकड़ा एक करोड़ 97 हजार, ठीक हुए मरीजों का आंकड़ा 96.60 लाख और मृतकों का आंकड़ा 1,46,400 पर पहुंच गया है। 312 मौतों में महाराष्ट्र में सबसे अधिक 75, केरल में 27, दिल्ली में 25 और तमिलनाडु में 17 मौतें शामिल हैं।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.