Move to Jagran APP

Aero India Show: तेजस्वी सूर्या ने तेजस में भरी उड़ान, कहा- लड़ाकू विमान भारत के लिए बेंगलुरु का उपहार

कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में एरो इंडिया के 13 वें संस्करण में लड़ाकू विमान गजब का करतब दिखा रहे हैं। गुरुवार को शो के दूसरे दिन यहां भारतीय जनता पार्टी के सबसे युवा सांसद तेजस्वी सूर्या पहुंचे। उन्होंने भारत में निर्मित तेजस लड़ाकू विमान में उड़ान भरी।

By TaniskEdited By: Published: Thu, 04 Feb 2021 01:14 PM (IST)Updated: Thu, 04 Feb 2021 04:15 PM (IST)
Aero India Show: तेजस्वी सूर्या ने तेजस में भरी उड़ान, कहा- लड़ाकू विमान भारत के लिए बेंगलुरु का उपहार
तेजस लड़ाकू विमान में तेजस्वी सूर्या ने उड़ान भरी। (फोटो: प्रेट्र)

बेंगलुरु, एएनआइ। कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में एरो इंडिया के 13 वें संस्करण में लड़ाकू विमान गजब का करतब दिखा रहे हैं। गुरुवार को शो के दूसरे दिन यहां भारतीय जनता पार्टी के सबसे युवा सांसद तेजस्वी सूर्या पहुंचे। उन्होंने भारत में निर्मित तेजस लड़ाकू विमान में उड़ान भरी। वह इस दौरान एयरफोर्स पायलट  की ड्रेस पहने दिखाई दिए। इस दौरान उन्होंने कहा कि एलसीए तेजस आत्मनिर्भर भारत का प्रतीक है। यह भारत की वैज्ञानिक उत्कृष्टता और क्षमताओं को बताता है। उन्होंने कहा कि वे बेहद खुश हूं कि उन्हें इस अद्भुत फाइटर जेट में उड़ान भरने का मौका मिला। एलसीए तेजस भारत के लिए बेंगलुरु का उपहार है। 

loksabha election banner

बता दें कि तेजस्वी बेंगलुरु दक्षिण सीट से लोकसभा सांसद हैं। हाल ही में वे भारतीय जनता युवा मोर्चा (भाजयुमो) के अध्यक्ष बनाए गए। एचएएल द्वारा बनाया तेजस एक इंजन वाला मल्टीरोल सुपरसोनिक लड़ाकू विमान है। भारतीय वायुसेना को तेजस लड़ाकू विमानों से लैस करने के लिए सरकार और हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) के बीच बड़ा करार हुआ है। 'एयरो इंडिया-2021' के उद्घाटन के अवसर पर बुधवार को 83 हल्के तेजस लड़ाकू विमान खरीदने के लिए  48 हजार करोड़ रुपये के सौदे पर औपचारिक मुहर लगाई गई। इस मौके पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह मौजूद रहे। 

तीन दिन चलने वाले इस शो के पहले दिन तेजस के साथ-साथ राफेल, सुखोई-30, जागुआर समेत अन्य लड़कू विमानों ने उड़ान भरी। इसक अलावा एचएएल के बनाए हेलीकॉप्टर, एलसीएच हेलीकॉप्टरों ने भी उड़ान भरी। सूर्यकिरण और सारंग चॉपरों ने भी शो में शामिल हुए। एक्सपो के लिए 530 से अधिक प्रदर्शकों ने पंजीकरण कराया है। इvमें से 457 भारतीय प्रदर्शक हैं। अमेरिका, ब्रिटेन, फ्रांस, रूस और जापान समते 74 देशों विदेशी प्रदर्शकों ने भी हिस्सा लिया है। इनमें बोइंग कंपनी, जीई एविएशन, राफेल इंटरनेशनल, इजरायल एयरोस्पेस इंडस्ट्रीज लिमिटेड, रूसी हेलीकॉप्टर जेएससी, यूनाइटेड इंजन कॉर्पोरेशन जेएससी, बीएई सिस्टम्स, रोल्स-रॉयस और लॉकहीड मार्टिन शामिल हैं। 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.