आमिर खान को संसदीय आयोग का न्यौता!

समाज मे फैली बुराइयो पर अपने शो मे गंभीर चर्चा करने वाले बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान को एक संसदीय आयोग का बुलावा आया है। इस संसदीय आयोग के साथ बैठकर आमिर और उनकी टीम देश मे मेडिकल के क्षेत्र मे फैली बुराइयो के बारे मे विस्तृत रूप से चर्चा करेगे।