लोरी सुनाई, गोद में सुलाया और फिर 3 साल की बच्ची को मां ने...; अजमेर से आई दिल दहलाने वाली घटना
राजस्थान के अजमेर में एक महिला ने अपनी तीन साल की बेटी को आना सागर झील में फेंक दिया। पहले उसने बच्ची को लोरी सुनाई फिर उसे झील किनारे ले जाकर घटना को अंजाम दिया। बाद में महिला ने बच्ची की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस जांच में सीसीटीवी फुटेज से सच सामने आया जिसके बाद महिला ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया।

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। राजस्थान के अजमेर में एक महिला ने पहले अपनी तीन साल बच्ची को लोरी सुनाई, फिर सो रही बच्ची के साथ झील के किनार टहलने गई और अचानक से उस बच्ची को झील में फेंक दिया। इतना ही इतना करने के बाद महिला ने पुलिस थाने में उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई।
महिला अपने पति को छोड़ने के बाद राजस्थान के अजमेर में एक अन्य व्यक्ति के साथ रह रही थी, कथित तौर पर अपने पति द्वारा अपनी बेटी को लेकर उसे ताने मारने से तंग आ चुकी थी। मंगलवार को देर रात गश्त के दौरान हेड कांस्टेबल गोविंद शर्मा को सड़क पर एक जोड़ा मिला और उन्होंने पूछा कि वे उस समय क्या कर रहे थे।
महिला ने अपना नाम अंजलि बताया और कहा कि वह अपनी बेटी के साथ घर से निकली थी, लेकिन रास्ते में बच्ची अचानक गायब हो गई। उसने दावा किया कि उन्होंने पूरी रात उसकी तलाश की, लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ।
पुलिस ने छानबीन की तो खुला गहरा राज
पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज देखी और अंजलि (उर्फ प्रिया) को अपनी बेटी को गोद में लिए शहर की आना सागर झील के किनारे टहलते हुए पाया। कुछ घंटे बाद, रात के लगभग डेढ़ बजे, वह महिला अकेली अपने मोबाइल फोन पर व्यस्त दिखाई दी। सीसीटीवी फुटेज उसकी कथनी के विपरीत थे और संदेह उत्पन्न करते थे।
अगली सुबह, बुधवार को पुलिस को बच्ची का शव झील में मिला। पूछताछ में अंजलि कथित तौर पर टूट गई और उसने अपनी बेटी को कृत्रिम झील में फेंकने की बात कबूल कर ली।
पुलिस ने क्या बताया?
पुलिस ने पाया कि अंजलि ने अकेले ही इस अपराध को अंजाम दिया था। उसके लिव-इन पार्टनर अलकेश को रात 2 बजे बच्चे के लापता होने की सूचना मिली थी। अंजलि का आरोप है कि अलकेश उसे उसके बच्चे को लेकर ताने मारता था और उसने "तनाव" में ऐसा किया। 28 साल की अंजलि उत्तर प्रदेश के वाराणसी की रहने वाली है। पति से अलग होने के बाद, वह अजमेर आकर अपने प्रेमी के साथ रहने लगी। वह अजमेर के एक होटल में रिसेप्शनिस्ट का काम करती है, जहां अलकेश भी काम करता है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।