Move to Jagran APP

छत्तीसगढ़: बिलासपुर में एक परिवार के 8 लोगों की मौत, CMO ने कहा- होम्योपैथिक दवा पीनेे का मामला

छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में गुरुवार को एक ही परिवार के सात लोगों की मौत हो गई है और पांच की हालत गंभीर बताई जा रही है। CMO की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार होम्योपैथिक दवा पीना इन मौतों का कारण हो सकता है।

By Monika MinalEdited By: Published: Thu, 06 May 2021 02:28 PM (IST)Updated: Thu, 06 May 2021 02:42 PM (IST)
छत्तीसगढ़: बिलासपुर में एक परिवार के 8 लोगों की मौत, CMO ने कहा- होम्योपैथिक दवा पीनेे का मामला
बिलासपुर में एक परिवार के 7 लोगों की मौत

बिलासपुर, एएनआइ। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में गुरुवार को एक ही परिवार के आठ लोगों की मौत हो गई है और पांच की हालत गंभीर बताई जा रही है। मामले में Chief Medical Officer (CMO)  ने बताया, 'होमियोपैथिक दवा पीना इन मौतों का कारण हो सकता है। अन्य कारणों को पता करने के लिए भी टीम लगी है। 8 लोगों की मौत हो चुकी है और 5 अस्पताल में भर्ती हैं।' CMO के अनुसार इन लोगों ने होम्योपैथिक दवा Drosera 30 पी लिया था जिसमें 91 फीसद अल्कोहल होता है। डॉक्टर अभी फरार बताया जा रहा है। ऐसा बताया जा रहा है कि कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए इन लोगों ने एल्कोहल युक्त इस दवा का सेवन किया था।

loksabha election banner

यह मामला यहां के कोरमी गांव (Kormi) का है जो सिरगिट्टी पुलिस स्टेशन (Sirgitti police station) के अंंतर्गत आता है। मृतकों में चार की मौत मंगलवार रात उनके घर में ही हो गई जबकि बाकियों की मौत अस्पताल में इलाज के दौरान हुई। यह जानकारी सुप्रिटेंडेंट ऑफ पुलिस प्रशांत अग्रवाल (Prashant Agrawal) ने दी।

शुरुआत की जांच के अनुसार, 32 वर्षीय कमलेश धुरी (Kamlesh Dhuri), 21 वर्षीय अक्षय धुरी (Akshya Dhuri) और राजेश धुरी (Rajesh Dhuri) व 25 वर्षीय समरु धुरी (Samru Dhuri) ने होम्योपैथी दवा ड्रोसेरा- 30 (Drosera-30) सिरप मंगलवार रात पी लिया था। इसके बाद इन सबकी हालत खराब हो गई।

इन मौतों के मामलों को कोविड-19 संक्रमण से जोड़कर देखा गया और उनके परिजनों ने अगली सुबह ही अंतिम संस्कार कर दिया। इस मामले की जानकारी मिलने के बाद पुलिस की टीम बुधवार शाम को गांव पहुंची।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.